भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश
भोपाल ,22 अगस्त(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में बीते 36 घंटे से बारिश का दौर जारी है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिले तरबतर हो गए हैं। तेज हवाएं भी चल रही है। नदियां उफान पर आ गई है और बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। भोपाल में कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। थाने से लेकर मंदिर और घरों तक पानी घुसने की खबरें हैं। निचले इलाकों में रातभर पानी भरा रहा और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भोपाल शहर में बीते 24 घंटे के भीतर साढ़े 8 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अभी भी तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा सीहोर जिले में सर्वाधिक औसत 316 मिमी यानी 12.4 इंच बारिश दर्ज की गई है।
इंदौर में 24 घंटे में 10.3 इंच बारिश, 39 साल का रिकॉर्ड टूटा
इंदौर शहर और आस-पास के इलाकों में देर रात तीन बज से भारी बारिश ने 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 10.3 इंच बारिश हो चुकी है। इसके पहले अगस्त के महीने में एक दिन में सर्वाधिक बारिश 10 अगस्त 1981 में हुई थी। वहीं रात 8.30 बजे के बाद आज सुबह तक 7 इंच बारिश दर्ज की गई है। इस सीजन में अब तक शहर में 32 इंच बारिश हो गई है। इंदौर के करीब हातोद और यशवंत सागर के पास के गावों में पानी भर गया है। तालाब और खेत भी पानी से भर गए हैं। सिकंदरी गांव के लोगों ने अफसरों को को मोबाइल पर फोन किया लेकिन कोई सहायत नहीं मिली। हालत यह है कि गांव में गाड़ियां बारिश के पानी में डूब गई हैं।
मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में (21 अगस्त की सुबह 8 बजे से 22 अगस्त की सुबह 8 बजे तक) भोपाल शहर में औसत 8.59 इंच (215.4 मिमी), भोपाल जिले में औसत 8.2 इंच (210.6 मिमी) बारिश हो चुकी है। इंदौर में औसत 10.3 इंच (263.4 मिमी) बारिश हुई है। इसी प्रकार होशंगाबाद जिले में औसत 182.2 मिमी, उज्जैन में 115 मिमी, रायसेन में 147.4 मिमी, शाजापुर में 103 मिमी, खंडवा में 93 मिमी, धार में 104.4 मिमी, गुना में 32.8 मिमी, खजुराहो में 37 मिमी, सतना में 11.8 मिमी, रीवा में 4.4 मिमी, दमोह में 29 मिमी, रतलाम में 49 मिमी, बैतूल में 48.6 मिमी, सागर में 53.4 मिमी, पचमढ़ी में 12 मिमी, जबलपुर में 10.5 मिमी, ग्वालियर में 7.2 मिमी, खरगोन में 27 मिमी बारिश हो चुकी है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी बना हुआ है। छिंदवाड़ा जिले में 27 मिमी, सिवनी में 15.2 मिमी, मंडला में 26 मिमी, नरसिंहगढ़ में 39 मिमी बारिश हुई है। दतिया में 7.7 मिमी बारिश हुई है।सीहोर में सर्वाधिक बारिश होने से नदियां उफान पर है। कई रास्ते बंद हो गए हैं। सीहोर जिले के आष्टा में 9.52 इंच (242 मिमी) और बुधनी में 7.67 इंच (195 मिमी) बारिश हो चुकी है।
होशंगाबाद में तवा डैम के पांच गेट खोले
भारी बारिश से बढ़ते जल स्तर के बाद होशंगाबाद में तवा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं। पांच-पांच फीट खोले गए गेट से 40415 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जाएगा। तवा के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। होशंगाबाद में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
बालाघाट में वैनगंगा नदी का बढ़ा जलस्तर
बालाघाट में लगातार हो रही बारिश से बांध व नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। सिवनी के भीमगढ़ बांध से शुक्रवार को पानी छोड़े जाने से वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। नदी के मुहाने बसे गांवों को अलर्ट के दिया गया है।इससे बाघ,देव,सोन नदी का जलस्तर भी उछाल मार रहा है।