बेडदा पुलिस चौकी का एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
प्रकरण की धाराएं कम करने के लिए ली थी 10 हजार की रिश्वत
रतलाम,4 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के सरवन पुलिस थाने की बेडदा चौकी प्रभारी एएसआई रामवीर सिंह दण्डोतिया को उसी की पुलिस चौकी में दस हजार रु.की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस के दल ने की।
लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक,बेडदा चौकी पर विगत 20 जून को राकेश पिता तरेसिंह के विरुध्द साधारण मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया था। इस आपराधिक प्रकरण की धाराएं कम करने के लिए एएसआई दण्डौतिया ने आरोपी राकेश के पिता तरेसिंह पिता मीणा जी नि.बरडा से बीस हजार रु.की रिश्वत मांगी थी। बाद में मामला दस हजार रु.में तय हुआ। एएसआई द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत तरेसिंह ने लोकायुक्त पुलिस को की। तरेसिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आज योजनाबध्द तरीके से तरेसिंह को बेडदा पुलिस चौकी पर एएसआई दण्डौतिया को रिश्वत देने भेजा। जैसे ही तरेङ्क्षसह ने एएसआई दण्डौतिया की रिश्वत की रकम सौंपी,घात लगाकर बैठे लोकायुक्त पुलिस दल ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
भ्रष्ट एएसआई के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।