December 25, 2024

बेटियों को शिक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास करें : कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान

ruchika

रतलाम,20 दिसंबर (इ खबर टुडे)। बेटी का जन्म किसी भी परिवार के लिए परम सौभाग्य होता है। बेटी पैदा होना परिवार का गुडलक होता है। सभी पालकगण अपनी बेटियों को बेहतर पढ़ाई के अवसर मुहैया कराएं, उनको शिक्षित करने के हरसंभव प्रयास करें। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को रतलाम में बरबड़ सभागृह पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित बिटिया सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, श्रीमती प्रेमलता दवे, सहायक कलेक्टर सुश्री तपस्या परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुनीता यादव, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थी।

कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी तथा हाईस्कूल परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाली 30 छात्राओं को 5 पांच हजार रुपए नगद राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही 25 बेटियों को हेलमेट भी प्रदान किए गए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रयासों में अपना योगदान देने वाले व्यक्ति भी सम्मानित किए गए। साथ ही विभागीय कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उन बेटियों को नकद राशि से सम्मानित किया गया जिन्होंने हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं की जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली 10 बेटियों को पांच-पांच हजार रूपए प्रदान किए गए। इसी प्रकार कक्षा 12वीं की जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली 10 बेटियों को भी पांच-पांच हजार रूपए प्रदान किए गए। इसी प्रकार शैक्षणिक क्षेत्र के अंतर्गत 10 अन्य बेटियों को भी 15-15 सौ रुपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में योगदान के लिए विभागीय कर्मचारियों को भी शील्ड एवं सम्मान पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लक्ष्य प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मान पत्र एवं शील्ड दी गई। संचालन श्रीमती प्रेरणा तोगडे ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds