November 23, 2024

बिहार आधे दिन की वोटिंग खत्म, सिर्फ 27% मतदान, पटना सबसे पिछड़ा

बिहार  28 अक्टूबर (इ खबरटुडे) ।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। 50 सीटों के लिए हो रहे मतदान में 12 बजे तक 26.94 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। आधे दिन की वोटिंग में मात्र 27 प्रतिशत वोटिंग एक सुस्त रफ्तार दिखाई जान पड़ रहा है। वोटिंग के मामले में सबसे पीछे पटना ही चल रहा है। वहां अभी तक 23 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। जबकि सबसे अधिक मतदान वैशाली में 30.53 प्रतिशत हुआ है। इधर, खबर है कि नीतीश जब पोलिंग बूथ आए तो स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए नारेबाजी भी की। पटना के मुसलाहपुर में स्थानीय लोग नीतीश-लालू के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। स्थिति काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

वहीं खबर मिल रही है कि

विधायक अनंत सिंह की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अनंत सिंह फिलहाल में जेल से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनका प्रचार प्रसार का काम उनकी पत्नी देख रही हैं। उन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। वह पोलिंग के दिन गाड़ी पर घूम रही थी।

 

जगदीशपुर विधानसभा के बूथ नंबर 188 धनपोखर में रोड नहीं तो वोट नहीं के मुद्दे पर वोट का बहिष्कार किया। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक हाजीपुर में कलेक्टरेट परिसर में जिला परिषद ऑफिस का बूथ नंबर 77 का ईवीएम खराब। वोटिंग देर से शुरू हुई। इसके अलावा बिहारशरीफ के रहुई के डिहरा में वोट बहिष्कार कर दिया लोगों ने। वहीं मनेर हाई स्कूल में बूथ नंबर 45, 46, 47 को मॉडल बूथ बनाया गया। बक्सर के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी में भीड़ इतनी हो गई कि मतदान केंद्र के कैम्पस का मेन गेट खोल खोलना पड़ा। सड़क तक कतार लग गई है। हाजीपुर के लोमा गांव में बूथ नंबर 251 पर अब तक पोलिंग शुरू नहीं।ईवीएम ख़राब। लोगों में भारी गुस्सा।

आज चुनाव मैदान में कुल 808 उम्मीदवार हैं,

इनमें से 71 महिला प्रत्याशी हैं। तीसरे चरण की ये 50 सीटें पटना, वैशाली, सारण, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिलों में हैं।

तीसरे चरण में एक करोड़ 45 लाख 50 हजार 62 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें सामान्य पुरुष मतदाता 78 लाख 48 हजार 207 व महिला मतदाताओं की संख्या 67 लाख एक हजार 274 व अन्य 581 मतदाता शामिल है।

उम्मीदवारों की सर्वाधिक संख्या पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में है तो सबसे कम संख्या भोजपुर के अगिआंव(सु) विधानसभा क्षेत्र में है। जबकि मतदाताओं के लिहाज से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र दीघा व सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र सारण का अमनौर है। जबकि क्षेत्र के लिहाज से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र राजपुर (सु) व सबसे छोटा पटना का बांकीपुर है।

You may have missed