बारिश, ओलों और बर्फबारी से उत्तर भारत बेहाल, हिमाचल में 500 सड़कें बंद
नई दिल्ली,23 जनवरी(इ खबर टुडे)। सोमवार रात व मंगलवार को दिल्ली एनसीआर से लेकर पंजाब-हरियाणा, राजस्थान तक बारिश हुई। जबकि जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल व उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी। कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम के इस यू-टर्न ने कई राज्यों में जहां ठंड और कोहरा बढ़ा दिया है वहीं यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है।
बुधवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा और ठंड का असर रहा और इस वजह 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में छोटी-बड़ी 500 सड़कों के बंद होने की सूचना है।
कश्मीर में हिमस्खलन से दो की मौत हो गई है वहीं दिल्ली, नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश से जलजमाव हो गया। वैष्णोदेवी में बर्फबारी के कारण हेलिकॉप्टर व केबल कार सेवा रोक दी गई। जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद उधर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में 12 साल की एक लड़की समेत दो लोगों की बर्फ में दबने से मौत हो गई। काजीगुंड में जवाहर टनल के पास हिमस्खलन से दोनों रास्ते बंद हो गए। इस कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद करना पड़ा।
आज कुछ ऐसा रहेगा हाल
वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्कायमेट के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर भारी बारिश और मध्यम हवा चलने की संभावना है। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में इस दौरान बर्फबारी के अलावा बारिश होने की भी संभावना बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।