November 27, 2024

बढती जा रही है कोरोना संदिग्धों की संख्या, रविवार को कोरोना जांच के लिए भेजे 37 सैम्पल,अब 121 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार

रतलाम,12 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कोरोना के गहराते खतरे के बीच रतलाम में कोरोना संदिग्धों की संख्या बढती ही जा रही है। रविवार को रतलाम से कुल 37 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जंाच के लिए इन्दौर भेजे गए। इन्हे मिलाकर अब तक कुल 163 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके है। इनमें से अब तक केवल 42 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है। रविवार को किसी सैम्पल की रिपोर्ट नहीं मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक
रतलाम में अब तक कुल 249 व्यक्तियों को क्वारन्टाइन सेन्टर में भर्ती किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 163 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए इन्दौर भेजे गए है। फिलहाल 121 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना का खतरा उत्पन्न होने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा अब तक ग्यारह हजार से अधिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा चुकी है। इनमें अन्य राज्यों और अन्य जिलों से आए व्यक्ति भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कुल 23 पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट संचालित की जा रही हैजबकि जिले के विभिन्न ग्र्रामों और वार्डों में 1239 सर्विहेंस टीमें कार्यरत है। इसके अलावा मोचीपुरा और लोहार रोड के कन्टेनमेन्ट एरिया में घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है।

You may have missed