बड़वानी जिले में 3 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात
बड़वानी,05 नवंबर(इ खबर टुडे )। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के विधानसभा क्षेत्र में लगातार नाबालिक लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, पिछले दिनों अंजड़ थाने में 3 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा हुआ ही नहीं था कि गृह मंत्री के गृह ग्राम पुलिस थाना राजपुर में एक 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार राजपुर निवासी आरोपित ने कल घर के आंगन में खेल रही 5 वर्षीय बालिका को अपनी हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है, वहीं आरोपी की तलाश शुरू की गई है।
पुलिस के मुताबिक 30 अक्टूबर दोपहर 12 बजे आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र के धामनगांव ले गया, जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया और 3 नवंबर को उसके गांव छोड़कर चला गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग होने की आशंका के चलते उसका नाम नहीं बताया जा रहा है।