बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने से मध्यप्रदेश में एक दिन बाद फिर झमाझम बारिश के आसार
भोपाल,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।प्रदेश में फिलहाल बरसात की गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं मामूली बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश में कई स्थानों पर झमाझम बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक नौगांव में 18, सतना में 10, खरगोन में 3, उज्जैन और उमरिया में 2, धार में 0.5, ग्वालियर में 0.2 मिमी. पानी गिरा। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी मप्र और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर बना ऊपरी हवा का चक्रवात समाप्त हो गया है।
साथ ही कोई मजबूत मानसूनी सिस्टम प्रदेश में सक्रिय नहीं है। इससे बरसात की गतिविधियों में कमी आ गई है। हालांकि मानसून ट्रफ वर्तमान में प्रदेश के गुना और सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। साथ ही गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने से शुक्रवार से प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।