देश-विदेशरतलाम

फर्जी निकला डागा की इनोवा का नंबर

रतलाम,25 मई (इ खबर टुडे).भाजपा के उद्योग प्राकोष्ट की जिला कार्यकारिणी में सदस्य बनकर चर्चा में आये आशीष डागा की इनोवा कार का नंबर फर्जी पाया गया है ।नीमचौक में गुरुवार रात 9 बजे चैकिंग के दौरान माणकचौक थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने इनोवा रोककर तलाशी ली तो अंदर पीली बत्ती रखी थी। पुलिस ने कार पर लिखे नंबर एमपी 09 एमजे 9999 की तलाश की तो इस नंबर पर स्कार्पियो दर्ज थी। चोरी की शंका में कार माणकचौक थाने पर खड़ी करवा दी है। 

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब इनोवा के मालिक आशीष डागा से वाहन के कागजात मांगे गए तो वह कागजात पेश नहीं कर पाया. पुलिस को शंका है की डागा की कार चोरी की हो सकती है। पुलिस डागा की अन्य गतिविधियों की जांच भी कर रही है .

Related Articles

Back to top button