पेपरलेस करें अधिकारी-कर्मचारी का रिकार्ड
उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
भोपाल,17 फरवरी(इ खबरटुडे)।उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूरा रिकार्ड कम्प्यूटराइज्ड करें। पूरा रिकार्ड पेपरलेस होना चाहिये। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।
अधिकारीवार लंबित विभागीय जाँच की समीक्षा करेंगे- श्री गुप्ता
श्री गुप्ता ने कहा कि रिकार्ड में उनकी छुट्टी, विदेश-यात्रा, बीमारी, रिसर्च पेपर आदि की जानकारी भी अपडेट रहनी चाहिये। उन्होंने कहा कि विभागीय जाँच और ऑडिट आपत्तियों का निराकरण समय-सीमा में करवायें। श्री गुप्ता ने कहा कि अधिकारीवार लंबित विभागीय जाँच की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अपर संचालक कॉलेजों के साथ ही हॉस्टल का भी निरीक्षण करें। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज का सेवा भर्ती नियम शीघ्र बनायें। उन्होंने कहा कि नई आईटीआई में कम से कम 6 ट्रेड होना जरूरी है।
कॉलेज में चालू रखें बॉयोमेट्रिक मशीन
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी कॉलेज में बॉयोमेट्रिक मशीन चालू रखें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर मशीन नहीं लगाने वाली कम्पनी को ब्लेक-लिस्ट करवायें। श्री गुप्ता ने कहा कि इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में कॉलेज के प्राचार्यों और लेखापालों का सेमीनार रखें। सेमीनार में अन्य विषयों के साथ न्यायालयीन प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि प्रायवेट कॉलेज की फेकल्टी को भी आधार नम्बर से जोड़ें। श्री गुप्ता ने कहा कि क्लास-रूम में उपस्थित नहीं होने वाले प्रोफेसर्स की जानकारी भेजें। संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के.के. सिंह, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा संजय सिंह और आयुक्त उच्च शिक्षा उमाकांत उमराव उपस्थित थे।