पूर्व मंत्री मालवीय की पत्नी के हत्यारे को फांसी की सजा
उज्जैन ,04 मई (इ खबरटुडे)|तराना में पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय की पत्नी की घर में घुसकर हत्या करने वाले को कोर्ट ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाई है। 20 हजार रुपए नहीं देने पर आरोपी ने सीने पर चाकू से 12 वार करने के बाद सिर पर खरड़ (सिलबट्टा) मारकर हत्या कर दी थी।
लोगों ने आवाज सुनकर आरोपी को पकड़ लिया था। फैसला सुनाते वक्त कोर्ट ने कहा कि असहाय महिला की हत्या विरलतम अपराध है, इसलिए फांसी की सजा सुनाई जाती है।जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा ने बताया 27 अक्टूबर 2015 को तराना निवासी पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय की पत्नी चंद्रकांता सरस्वती नगर स्थित घर पर अकेली थीं।
शाम करीब 7 बजे परिचित कैलाश पिता मदनलाल मालवीय निवासी डेलची घर आया और 20 हजार रुपए मांगे। चंद्रकांता ने पति से बात करने को कहा। इसके बाद वह चाय बनाने के लिए किचन में चली गईं। इसी दौरान कैलाश ने उन पर हमला कर दिया।