November 20, 2024

पूर्व जनसुनवाई में पटवारी को जमीन विवाद का निराकरण करने का मिला था आदेश,बाद में निराकरण करने के लिए पटवारी ने मांगी पीड़ित से रिश्वत

पीड़ित फिर पंहुचा जनसुनवाई में

रतलाम,09 जुलाई (इ ख़बर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान 101 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन ने जनसुनवाई की।

जनसुनवाई में तहसील आलोट के ग्राम छापरी निवासी नैन सिंह राजपूत ने आवेदन में बताया कि उसकी भूमि का वर्ष 2017-18 में पटवारी, तहसीलदार द्वारा फर्जी बंटवारा किया गया था। जिसकी अपील अनुविभागीय अधिकारी आलोट के यहां की गई थी। अपील के बाद पूर्व स्थिति कायम किए जाने का आदेश किया गया था। आदेश के क्रियान्वयन करने के लिए पटवारी द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। इसकी शिकायत जनसुनवाई अधिकारी आलोट को की गई थी। परंतु उसके बाद भी कार्रवाई तथा निराकरण नहीं किया गया। आवेदन पर एसडीएम आलोट से पूछा गया कि आदेश पर अमल क्यों नहीं हुआ। तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर अवगत कराया जाए।

जनसुनवाई में तहसील आलोट के ग्राम हींगड़ी निवासी हीरालाल ने आवेदन दिया कि उसके द्वारा भूमि सीमांकन करवाने के लिए तहसील आलोट में आवेदन दिया गया था। सीमांकन के लिए सूचना पत्र भी जारी हो गया लेकिन अब तक सीमांकन नहीं किया गया। आर.आई आलोट द्वारा सीमांकन के लिए अवैध शुल्क 8 हजार रुपया मांगा गया। प्रार्थी ने मजबूर होकर अवैध रूप से मांगा गया 8 हजार देने के बाद भी सीमांकन नहीं हुआ। इस आवेदन में कार्रवाई के लिए एसडीम आलोट को निर्देशित किया गया।

You may have missed