December 24, 2024

पीडीएस के 31 लाख परिवारों को 2 रुपये किलो की दर पर एक लाख टन प्याज वितरित

oniyan

कमजोर वर्ग के परिवारों ने जाहिर की प्रसन्नता

भोपाल,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। अमराई बस्ती बागसेवनिया भोपाल के दादा राव 2 रुपये किलो की दर पर पर प्याज खरीदने वाले प्रदेश के 31 लाख लोगों में से एक हैं। पाँच सदस्यीय परिवार के मुखिया श्री राव बताते है कि खरीदी गई 50 किलो प्याज अगले 6 माह की उनके परिवार की जरूरत को पूरा करेगी। मजदूरी से अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले 55 वर्षीय दादा राव राशन की दुकान से मिली प्याज को बाजार में मिलने वाली प्याज के समान गुणवत्ता की मानते हैं।
उन्होंने बताया कि सप्ताह में 1 से 3 किलो प्याज उन्हें लेना पड़ती थी। बाजार में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की दर होने से वह एक दो किलो ही खरीदते थे। राशन दुकान से नाम मात्र की कीमत 2 रुपये प्रति किलो होने से उन्हें 50 किलो लेने में कोई परेशानी नहीं हुई।

श्री दादा राव की तरह ही अमराई बस्ती बागसेवनिया की श्रीमती सीमा गिरि, रामस्वरूप पंडित और अन्य बस्तियों की राशन दुकान से प्याज लेने वाले लोगों ने बताया कि यह उनके लिए सरकार द्वारा दी गई राहत हैं। रसोई के लिए जरुरी 10 से 15 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदना होती थी जो नाम मात्र 2 रुपये प्रति किलो की दर पर मिली।

खाद्य आयुक्त विवेक पोरवाल ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा डेढ़ लाख किसानों से 8 लाख 76 हजार मीट्रिक टन प्याज की खरीदी 8 रुपये प्रति किलों की दर पर की गई। उपार्जित की गई प्याज की कुल मात्रा में से लगभग एक लाख मीट्रिक टन प्याज का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा 31 लाख परिवारों को किया गया। प्याज का वितरण 10 किलो से 50 किलो तक प्रति परिवार को उनकी इच्छा अनुसार किया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के परिवारों को प्याज लेना उनकी इच्छा पर निर्भर था, चाहे तो ले अन्यथा नहीं लें। प्याज खराब नहीं हो इसके लिए प्याज को नीलाम भी किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds