December 27, 2024

पीएम मोदी की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी,’हमारी सेना हफ्ते-10 दिन में धूल चटा सकती है’

modi ncc

नई दिल्ली,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। नई दिल्ली में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का बिना नाम लिए कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश जानता है कि वह भारत से तीन-तीन युद्ध हार चुका है। भारतीय सेना चाहे तो उसे हफ्ते 10 दिन में हरा धूल चटा सकती है। उन्होंने यहां कांग्रेस, बीएसपी समेत विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने दशकों तक संसद में नागरिकता संशोधन कानून बिल, एनिमी प्रॉपर्टी बिल लटकाए रखे और अपनी वोट बैंक की राजनीति करते रहे।

एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमारे खिलाफ 3-3 युद्ध हार चुका है। हमारी सेनाओं को 10 से 12 का वक्त लगेगा उन्हें धूल चटाने में। अब वह दशकों से भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर कर रहा है। इसमें कई नागरिकों की जान जा रही है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।’

‘मोदी के लिए देश की प्रतिष्ठा सबकुछ है’
सीएए-एनआरसी पर पीएम ने कहा, ‘अफवाहें फैलाने वाले यह समझ लें मोदी अपनी प्रतिष्ठा के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी के लिए देश की प्रतिष्ठा ही सबकुछ है। दशकों पुरानी समस्याओं की सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है। मैं फिर कहूंगा- देश देख रहा है, समझ रहा है। चुप है, लेकिन सब समझ रहा है।’

‘आज घर में घुसकर सबक सिखाया जाता है’
इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘पहले की सरकारें सोचती थीं कि आतंकवाद, बम धमाके यह सब कुछ लॉ ऐंड ऑर्डर की दिक्कत है। भारत मां लहूलुहान होती गई। बातें बहुत हुईं, भाषण बहुत हुए लेकिन जब हमारी सेना ऐक्शन के लिए कहती तो उन्हें मना कर दिया जाता।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज युवा सोच है, युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है, इसलिए वो सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है।’

सीएए को लेकर मायावती पर निशाना
सीएए पर बीएसपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर जुर्म होता रहा है। इन देशों के अल्पसंख्यकों के लिए भारत का दायित्व था कि उनको शरण दें लेकिन उससे मुंह फेर लिया गया। भारत के पुराने वादों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार सीएए लेकर आई, ऐसे लोगों को नागरिकता दे रही है तो कुछ दल अपने वोट बैंक की राजनीति करने में लगे हैं। आखिर किसके लोगों के हित में काम कर रहे हैं।’

‘पाकिस्तान में दलितों पर अत्याचार’
पीएम मोदी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ लोग खुद को दलितों का हितैषी बताते हैं। उन लोगों को पाकिस्तान में दलितों का अत्याचार दिखाई नहीं होता। ये भूल जाते हैं किजो पाकिस्तान में अत्याचारों से भागकर आएं है, उनमें से ज्यादातर दलित भाई हैं। वहां की सेना ने एक विज्ञापन छपवाया था। यह विज्ञापन सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए था। उसमें क्या लिखा था, उसमें लिखा कि सफाई कर्मचारी के लिए वही अप्लाइ कर सकते हैं जो मुस्लिम नहीं है। यानी इसका सीधा मतलब है कि हमारे इन्हीं दलित भाई-बहनों के लिए ये विज्ञापन था। इसी काम के लिए हिंदुस्तान के लोगों का उपयोग हो रहा है और हम चुप बैठे रहे।’

बोडो समझौते पर बोले पीएम मोदी
बोडो समझौते का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, पूरे देश में शांति होती जा रही है। पहले नॉर्थ ईस्ट के साथ जिस तरह की नीति अपनाई गई, आप जानते हैं। दशकों तक वहां के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को नजरअंदाज किया गया। वहां की समस्या और चुनौतियों को अपने हाल में छोड़ दिया। 5-6 साल दशक तक वहां कई क्षेत्रों में उग्रवाद की समस्या बनी रही। कई संगठन बनते गए जो हिंसा में विश्वास करते हैं लोकतंत्र में नहीं, इसमें कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।’

‘खुले मन से स्टेकहोल्डर से बात की’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हम उन्हें ऐसे ही छोड़ देते यह हमारी कार्यसंस्कृति नहीं है। आपने देखा होगा अपने मोहाइल पर, मीडिया या अखबारों में पढ़ा होगा कि बोडो समस्या को लेकर बहुत बड़ा ऐतिहासिक समझौता हुआ है। हमने एक तरफ नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए अभूतपूर्व योजनाओं की शुरुआत की और दूसरी तरफ बहुत ही खुले मन और खुले दिल के साथ सभी स्टेकहोल्डर के साथ बातचीत शुरू की। बोडो समझौता आज इसी का परिणाम है।’

370 पर यह बोले पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर पीएम मोदी कहा, ‘आर्टिकल 370 तो अस्थायी था, फिर पिछली सरकार ने उसे हटाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाई? हमें कश्मीर की फिक्र थी इसलिए हमने आर्टिकल 370 को हटा दिया। कश्मीर को आतंकवाद ने तबाह कर दिया। कश्मीरी पंडितों को बेघर कर दिया गया। क्या हम कश्मीर को ऐसे ही छोड़ देते क्या?’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds