December 25, 2024

पाकिस्‍तान से दिल्‍ली पहुंची गीता 15 साल बाद अपने परिवार से मिलेगी

gita

एयरपोर्ट पर भव्‍य स्‍वागत,

नई दिल्‍ली 26 अक्टूबर (इ खबरटुडे) । करीब डेढ़ दशक पहले भूलवश सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंच गई मूक बधिर भारतीय महिला गीता पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान से सोमवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची।

दिल्‍ली पहुंचने पर गीता का भव्‍य स्वागत किया गया। गीता के स्वागत के लिए भारतीय अधिकारियों के अलावा पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी मौजूद थे। वहीं, कराची में गीता की विदाई से पहले पाकिस्तान में ईदी फाउंडेशन की तरफ से खास इंतजाम किए गए। गौर हो कि पाकिस्तान में ईदी फाउंडेशन ही गीता की देखभाल कर रहा था। इस फाउंडेशन के कुछ लोग भी गीता के साथ यहां आए। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, अगर डीएनए जांच में इस परिवार के गीता का परिवार नहीं होने की पुष्टि हुई तो उसे सुरक्षित आश्रय में रखा जाएगा। डीएनए जांच में पुष्टि हो जा

गीता की गुजारिश पर सांकेतिक भाषा में डब होगी ‘बजरंगी भाईजान’

पुलिस सहायता केंद्र के प्रमुख ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया, ‘इन दिनों पाकिस्तान के कराची शहर में रह रही गीता से मैंने हाल ही में इंटरनेट पर वीडियो कॉल के जरिये सांकेतिक भाषा में बातचीत की थी। तब उसने मुझसे कहा था कि फिल्म बजरंगी भाईजान को सांकेतिक भाषा में डब किया जाना चाहिये, ताकि वह और उसके जैसे हजारों मूक-बधिर लोग इस बॉलीवुड शाहकार के संवादों और गीतों को अच्छी तरह समझ सकें।’ पुरोहित ने बताया कि वह गीता की स्वदेश वापसी के मामले में पिछले तीन महीने से भारतीय विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ने कहा, ‘गीता की गुजारिश पर हम फिल्म बजरंगी भाईजान को सांकेतिक जुबान में डब करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि डबिंग के बाद जब पहली बार इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाये तब सलमान और गीता, दोनों मौजूद रहें।’

विशेष जरूरत वाले लोगों के लिये यहां चलाया जा रहा पुलिस सहायता केंद्र बॉलीवुड सितारे सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को सांकेतिक भाषा में डब करने की तैयारी में जुटा है। यह अनूठी मुहिम भारतीय मूक-बधिर महिला गीता की गुजारिश पर शुरू की गयी है, जो दशक भर से ज्यादा वक्त पहले गलती से सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुंच गयी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds