December 24, 2024

पांच करोड़ की लागत से पर्यटन स्थल होंगे विकसित -कलेक्टर बीचंद्रषेखर

रतलाम पर्यटन विकास परिषद की बैठक आयोजित

रतलाम 22 जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चंद्रषेखर की अध्यक्षता में रतलाम को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए आयोजित बैठक में लगभग पांच करोड रूपए से सैलाना-धोलावाड़ सर्किट को विकसित करने संबंधी विस्तृत चर्चा हुई।

रतलाम पर्यटन विकास परिशद द्वारा दिए गए प्रजेन्टेशन में प्रथम चरण के सर्किट में सौंदर्यीकरण हेतु लगभग पांच करोड रूपए का प्रावधान प्रस्तावितकिया गया है।उक्त सर्किट में पर्यावरण पार्क जामड़, जामड़ पाटली पिकनिक स्पॉट,धोलावाड डेम,गढखंखाई माताजी, केदारेष्वर मंदिर,कैक्टस गार्डन,कीर्ति स्तंभ,खरमौर अभ्यारण्य और षीतल तीर्थ को सम्मिलित किया गया है।

कलेक्टर ने प्रथम चरण अंतर्गत सम्मिलित स्थानों में आधारभूत सुविधाओं के अतिरिक्त लघु स्तर पर रोमांचक गतिविधियों के लिए व्यवस्थाओं का आंकलन कर प्रावधान करने,स्वच्छता बनाए रखने,सुरक्षा की व्यवस्था किए जाने संबंधी प्रावधान कर डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के निर्देष दिए।उन्होंने कहा कि एक माह में टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आरंभ किया जाना सुनिष्चित करें।
बैठक में विभिन्न स्थानों के सौंदर्यीकरण के साथ ही आंतरिक मार्गों के चौडीकरण,पर्यटकों के लिए सुलभ सुविधाओं के इंतजाम एवं आवष्यकतानुसार केन्टीन के प्रावधान करने के निर्देष दिए गए।विभिन्न स्थानों पर सौंदयीक्रण अंतर्गत लैंडस्केपिंग की जाएगी।पर्यटकों के लिए अस्थायी विश्राम स्थल भी विकसित किए जाएंगे।आवष्यकतानुसार पौध रोपण के कार्य भी कराए जाएंगे।धोलावाड डेम स्थित आईलेंड पर चिल्ड्रन पार्क ,कैंटीन एवं नैचर टेªक को भी डीपीआर में सम्मिलित करने को कहा गया है।

इसके साथ ही जलाषय में संचालित किए जा रहे मछली पालन केन्द्र को पर्यटकों के अवलोकनार्थ सम्मिलित किया जाएगा।वन विभाग के गढखंखाई माताजी स्थित रेस्ट हाउस से माही नदी के मनोरम एवं विहंगम दृष्यों को निहारने के लिए तलहटी तक जाने हेतु घुमावदार सीढि़यां भी बनाई जाएंगी।बैठक में लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सक्सेना ने बताया कि जामड़ नदी पर र्प्यावरण पार्क के पास में प्रथक से पुल निर्माण की सहमति प्राप्त हो गई है। वर्तमान पुल का उपयोग पर्यावरण पार्क अंतर्गत सम्मिलित किया जा सकता है।

बैठक में रतलाम षहर विधायक चैतन्य काष्यप ने विभिन्न पर्यटन स्थानों पर ओपन किचन के लिए एक से अधिक स्थानों को चिन्हांकित करने का सुझाव दिया ताकि पर्यटकों के लिए सुविधाजनक हो सके।रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने उनकी विधानसभा क्षेत्र रतलाम ग्रा्रमीण के स्थलों को भी सम्मिलित किए जाने संबंधी आग्रह पर कलेक्टर ने कहा कि उन स्थानों को द्वितीय चरण में सम्मिलित किया जाएगा।

सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने सर्किट में आने वाले पर्यटन केन्द्रों के विकास में उनकी ओर से पूर्ण सहयोग हेतु आष्वस्त किया।बैठक में महापौर डा.सुनीता यार्दे,पुलिस अधीक्षक अविनाष षर्मा,जिला पंयायत सीईओ हरजिंदरसिंह,वन मंडलाधिकारी आर.पी.राय,आरटीडीसी के सचिव एस.कुमार सहित समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds