पर्यावरण संरक्षण के साथ आजीविका उपार्जन-सरपंच धन्नालाल पाटीदार
रतलाम 14 अगस्त(इ खबरटुडे)।प्राणवायु अभियान अंतर्गत किये जाने वाला पौधरोपण केवल वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम नहीं हैं बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई गई अनूठी पहल के साथ सतत आजीविका उपार्जन का एक सुनहारा अवसर भी है। ग्राम पंचायत आलनिया जनपद पंचायत रतलाम में हो रहे पौध रोपण कार्य से प्रसन्न हो कर उक्त उद्गार सरपंच धन्नालाल पाटीदार ने व्यक्त किये।
सरपंच पाटीदार ने बताया कि पौधरोपण कार्य उनकी निगरानी में हो रहा है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा हैं। कार्य उनकी अपेक्षा के अनुरूप ही किया जायेगा। उन्होने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में सड़क के दोनों किनारे पर 680 शीशम और करंज के पौध लगाये गये है। पौधों की सुरक्षा के लिए दो पौधरक्षक भी नियुक्त किये गये है। पौध रक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।
श्री पाटीदार ने कहा कि उनकी पंचायत में 19 हितग्राहियों ने अपनी निजी भूमि पर नंदन फलोद्यान अंतर्गत अनार, जामफल और नीम्बु के बाग लगाये है। उन्होने बताया कि पौधरोपण के इस अनोखे कार्यक्रम से पर्यावरण तो संरक्षित होगा ही 19 परिवारों की नियमित आय का साधन भी बनेगें नंदन फलोघान।