रतलाम

पटवारी राजेश सोनी निलम्बित

रतलाम 22 मई(इ खबरटुडे)।   कलेक्टर बी चन्द्रशेखर ने बाजना के पटवारी हलका नं. 16 के पटवारी राजेश सोनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इन्हे दौलिया पिता कालिया निवासी बांकी तहसील बाजना के द्वारा कलेक्टर को प्रस्तुत शिकायत कि पटवारी राजेश सोनी के द्वारा सीमांकन हेतु रूपये लिये जाने के उपरान्त भी सीमांकन सही नही किया गया । शिकायत की जांच तहसिलदार बाजना से कराई गई। शिकायत सत्य पाये जाने पर श्री सोनी को निलम्बित किया गया। इस अवधि में इसका मुख्यालय तहसील कार्यालय सैलाना रहेगा। निलम्बन अवधि में इनको जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Back to top button