December 27, 2024

निर्भया को दोषियों को कल होगी फांसी, परिवारवालों ने तिहाड़ में की अंतिम मुलाकात

nirbhya culprit

नई दिल्ली,19 मार्च (इ खबर टुडे )।निर्भया के दोषियों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। इससे पहले निर्भया के तीन दोषियों से उनके परिवारवालों ने अंतिम मुलाकात की है। इस दौरान दोषियों के परिजनों बंद कमरे में मिले।

हालांकि एक और दोषी अक्षय के परिवारवाले अभी उससे मिलने नहीं आए हैं। अक्षय की पत्नी और उसके माता-पिता को मिलने के लिए बुलाया गया है। अक्षय की पत्नी बिहार के औरंगाबाद के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर चुकी है।

पवन और विनय के परिजन ने की अंतिम मुलाकात


तिहाड़ जेल के एक सूत्र ने बताया कि पवन गुप्ता और विनय शर्मा के परिवारवाले 29 फरवरी को मुलाकात कर चुके हैं। परिजनों दोषियों से मुलाकात के दौरान एक-दूसरे से गले मिले। मुलाकात के दौरान दोनों दोषी फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान जेल के अधिकारियों ने उन्हें ढाढस बंधाया।

मुकेश से 2 मार्च को मिले उसके परिजन


एक सूत्र ने बताया कि मुकेश सिंह से 2 मार्च को उसके परिजन मिले। मुलाकात के दौरान मुकेश गुमसुम रहा लेकिन बीच-बीच में उसके परिजन रो पड़ते थे। मुकेश मुलाकात के दौरान परिजनों को बताता था कि उसके अभी भी कुछ कानूनी विकल्प हैं। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को मुकेश की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने कहा था कि निर्भया गैंगरेप के दौरान वह दिल्ली में नहीं था।

अंतिम मुलाकात के बाद भी सभी दोषियों को परिजनों को सप्ताहिक मुलाकात की भी इजाजत है। लेकिन इस दौरान अकेले मिलने की इजाजत नहीं है।

अक्षय से मिलने कोई नहीं आया
अक्षय ठाकुर ने तिहाड़ के अधिकारियों को बताया था कि उसके परिवारवाले बुधवार को उससे मिलेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी के तलाक की अर्जी फाइल करने के बाद अब उसने अपने परिजनों से मिलने की उम्मीद छोड़ दी है।

अक्षय की पत्नी ने दी है तलाक की अर्जी
अक्षय की पत्नी पुनीता देवी (29) ने औरंगाबाद में एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। पुनीता ने कोर्ट से कहा कि वह अक्षय की विधवा बनकर नहीं जीना चाहती है। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने अक्षय को उसकी पत्नी से फोन पर बात कराई। उसके बाद अक्षय ने दावा किया कि उसकी पत्नी बुधवार को मिलने आएगी।’

फांसी की चल रही है तैयारी
तिहाड़ में निर्भया को दोषियों की फांसी की तैयारी पूरी की जा रही है। दोषियों को डमी को फांसी पर लटकाने का रिर्हसल भी किया गया है। अधिकारी सभी दोषियों के हेल्थ पर नजर रखे हुए हैं। किसी प्रकार की घटना को दोषियों के काल कोठरी के बाहर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

5वां आरोपी कर चुका है सुइसाइड
निर्भया गैंगरेप केस का 5वां आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल के अंदर खुदकुशी कर ली थी जबकि एक अन्य नाबालिग आरोपी सजा के बाद रिहा हो चुका है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds