November 23, 2024

नामली की आशा कार्यकर्ता के विरूध्द होगी कार्यवाही

 रतलाम 04 अप्रैल (इ खबरटुडे)।स्वास्थ्य विभाग में विगत दिनों आठ हजार रूपये की रिश्वत के मामले का कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए कहा कि नामली की आशा कार्यकर्ता को हटाया जाये। उल्लेखनिय हैं कि ग्राम नामली कि श्रीमती शोभा का प्रसव जिला चिकित्सालय रतलाम में कराया गया था। श्रीमती शोभा की सास ने शिकायत दर्ज करार्इ्र थीं।

चिकित्सकों के विरूध्द जॉच संस्थित कर कार्यवाही हेतु निर्देश
 मामले में कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी पक्षों के बयान दर्ज करवाये थे। बयान के दौरान श्रीमती शोभा की सास एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा पैसों का लेनदेन स्वीकार किया गया था। जबकि चिकित्सक ने इस मामले में पैसों के लेनदेन से इंकार किया है। टी.एल. बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि प्रकरण में एफ.आई.आर. की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने आशा कार्यकर्ता को पद से हटाने एवं संबंधित चिकित्सकों के विरूध्द जॉच संस्थित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इन्दिरा आवास योजना के लाभ हेतु अर्ध्द शासकीय पत्र लिखा जायेगा
इन्दिरा आवास योजना के प्रकरण हेतु एक विशेष प्रकार का एप डाउनलोड कर उससे हितग्राहियों के फोटो खिचे जाने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए है। इस एप के माध्यम से जी.पी.एस. की सहायता से संबंधित ग्राम की लोकेशन भी चिन्हित हो जाती है।
कलेक्टर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि जिन ग्रामों में इन्टरनेट सुविधा नहीं हैं वहॉ के हितग्राहियों को लाभ दिये जाने में विशेष परेशानी होगी। इस संबंध में परेशानियों को दूर किये जाने के लिये जिला पंचायत के माध्यम से कलेक्टर द्वारा अर्ध्दशासकीय पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया।

You may have missed