December 26, 2024

नगर निगम आयुक्त 24 घण्टे में पेंशन का लाभ दिलायें – कलेक्टर

News No. 660

मान्टेंसरी स्कूल के बच्चों को शासकीय स्कूलों में प्रवेश दिलायें
जन सुनवाई में आयी 247 आवेदन पत्र

रतलाम 11 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज जन सुनवाई में नगर निगम आयुक्त एस.के. सिंह को जन सुनवाई में पेंशन संबंधी प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को 24 घण्टे में निराकरण कर पेंशन का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये। जन सुनवाई में आज नगर निगम द्वारा संचालित मान्टेंसरी स्कूल के विद्यार्थियों की पढ़ाई, लिखाई और भविष्य को लेकर शिकायत की गई। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अध्ययनरत सभी बच्चों के प्रवेश तत्काल शासकीय स्कूलों में कराने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि मान्टंेसरी स्कूल में जो बच्चे एलकेजी, युकेजी में अध्ययनरत हैं उनके प्रवेश निकटस्थ आंगनवाडि़यों में कराये। जन सुनवाई में आज विभिन्न प्रकार की 247 शिकायतों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनके निराकरण हेतु निर्देश दिये गये।

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि पेंशन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। 24 घण्टे मंे पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को पेंशन का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करंे। उन्होने नगर निगम के द्वारा संचालित मान्टेंसरी स्कूल के बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित न होने देने के लिये सहायक आयुक्त नगर निगम मालवीय को विद्यार्थियों के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय भेजा। स्पष्ट निर्देश दिये गये कि बच्चों के एडमिशन तत्काल कराये जाने सुनिश्चित करंे। यदि बच्चों केा विद्यालय में आने जाने में असुविधा हो तो शिक्षा विभाग वाहन की व्यवस्था भी करेें। कलेक्टर ने जन सुनवाई में दुर्घटना के कारण विकलांगता का शिकार हितग्राही को विकलांगता पेंशन देने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत पीडि़त को ट्राईसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पीडि़त को हर सम्भव आवश्यक लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।

जन सुनवाई में आज शिवनारायण और कालुसिंह राठौर ने शिकायत की कि वार्ड नम्बर 31 पारस नगर डोसी गॉव रतलाम में बहुतेरे अपात्र लोगों ने बीपीएल के कार्ड बनवा लिये है जिसके कारण पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने वार्ड नम्बर 31 के समस्त बीपीएल कार्डो का भौतिक सत्यापन कर अपात्रों के नाम काटे जाने हेतु अनुरोध किया है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त, एसडीएम रतलाम शहर एवं आपूर्ति अधिकारी को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

जन सुनवाई में प्रतिपाल बोरासी की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम शहर को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शक्ति नगर में मकान नम्बर 150 की सड़क के सामने अतिक्रमण कर लिया है। उसने बताया कि उसके घर के पास की जमीनों पर नगर निगम के इंजिनियरों के द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना लिये है। कलेक्टर ने सुरजापुर, दंतोडि़या की झागुबाई भेरूलाल की पुत्री विष्णु की सर्पदंश से मृत्यु होने पर सहायता राशि उपलब्ध कराने और जुना बाजार आलोट के पंकज रामगोपाल काला के साथ सहारा क्यु शॉप रेंज लिमिटेड सहारा इण्डिया कम्पनी की सहारा क्रेडिट कार्ड कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक राशि हड़पने की शिकायतों के लिये एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला को निर्देशित किया।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को डाईट पिपलौदा के पूर्व प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई में मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के महासचिव प्रेमसिंह गामड़ ने पूर्व प्रभारी अधिकारी डाईट के पिपलौदा के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए बताया गया कि कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पूर्व में की गई शिकायतों के जॉच में अस्सी लाख से अधिक रूपयों की राशि के गबन का खुलासा हुआ है। प्रेमसिंह ने संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं गबन की राशि मय ब्याज के वसुल करने का अनुरोध किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds