December 25, 2024

दो दिवसीय इंडिया साफ्ट-2016 मुम्बई में 3 मार्च से

i.t company
एमपीएसईडीसी करेगा शिरकत
 
भोपाल,09 फ़रवरी(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम दो दिसवीय इंडिया साफ्ट-2016 में शिरकत करेगा। 3-4 मार्च को मुम्बई में होने वाले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पेवेलियन को भी शामिल किया गया है।

आई.टी. कंपनी से आवेदन आमंत्रित 
इंडिया साफ्ट-2016 में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश स्थित आई.टी. कम्पनी जो एमपीएसईडीसी में पंजीकृत है से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
‘पहले आएँ-पहले पाएँ” की तर्ज पर आठ से दस चुनिंदा कम्पनी के आवेदन को इसके लिए चुना जायेगा। आवेदन-पत्र विभाग की वेबसाइट www.mpsedc.com पर उपलब्ध है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds