mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

दो ट्रक और एक कार में हुई भिडंत, दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल

रीवा,09 अप्रैल (इ खबर टुडे)। चोरहटा बाईपास पर मंगलवार सुबह 4 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक और एक कार आपस में टकरा गए। घटना में कार सवार दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि अंगूर से भरे ट्रक का चालक लापरवाही से सड़क पर उसे दौड़ा रहा था। इसी दौरान उसने एक ट्रक को टक्कर मार दी, इसके बाद उसके पीछे से आ रही कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Back to top button