देश की सेवा के लिए काशी मुझे ताकत देता है,काशी के लिए मैं जितना काम करूं, उतना कम है-मोदी - E Khabar Today
January 22, 2025

देश की सेवा के लिए काशी मुझे ताकत देता है,काशी के लिए मैं जितना काम करूं, उतना कम है-मोदी

modi-2

वाराणसी के काशी विद्यापीठ में मोदी बोले

वाराणसी,05 मार्च(इ खबरटुडे)। अपने संसदीय क्षेत्र में ताकत दिखाने पहुंचे पीएम मोदी का वाराणसी में रविवार को दूसरा दिन है। वाराणसी के काशी विद्यापीठ में चुनावी रैली के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सेवा के लिए काशी मुझे ताकत देता है। उन्होंने कहा कि काशी के लिए मैं जितना काम करूं, उतना कम है।

मोदी ने कहा कि काशी पूरी दुनिया के लिए आकर्षण केंद्र बन सकता था। बनारस के लिए विदेशी लेखकों ने भी कहा है कि यह इतिहास से भी पुराना है, परंपराओं से भी पुराना है। इतिहासकारों ने कहा कि बनारस दुनिया का बेजोड़ शहर है।

मोदी को श्रेय न चला जाए, इसलिए केबल डालने के बाद गडढ़ों को भरा नहीं
मोदी ने चुटीले अंदाज में अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बनारस में यहां भी खुदा है, वहां भी खुदा है, और जहां नहीं खुदा है वहां भी कल खुद जाएगा। उन्होंने कहा कि बनारस में बिजली के तारों को हटाने के मैंने केबल डलवाने का काम शुरू किया, यहां 100 किमी की केबल डाली जा चुकी है, लेकिन मोदी को श्रेय न चला जाए, इसलिए केबल डालने के बाद गडढ़ों को भरा नहीं जा रहा है।

मोदी ने कहा के केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है, जिससे पूर्वांचल का विकास ज्यादा हो सके। देश का पूर्वी क्षेत्र संसाधनों व योग्य लोगों से भरपूर है, लेकिन यहां योग्य सरकार की कमी है। केंद्र सरकार उप्र सरकार को जो पैदा दे रही है, वे उसका भी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पैसा देती है तो उसका हिसाब भी मांगती है।

इससे पहले शाम साढे चार बजे से मोदी का रोड शो शुरू हुआ। पांडेयपुर से रोड शो की शुरुआत हुई। यहां से वे तेलियाबाग, मलदहिया, पटेल धर्मशाला होते हुए निकले। पांच किलोमीटर लंबे इस रोड शो में दोनों तरफ भारी जनसमुदाय उमड़ा।
सोमवार को अंतिम दिन
पीएम सोमवार को भी वाराणसी में रहेंगे और प्रचार खत्म होने से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम और भाजपा ने वाराणसी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

You may have missed