मध्य प्रदेशरतलाम

थाने के नजदीक महिला से उतरवाए सोने के गहने

पुलिस जुटी जांच में,ठगी की आशंका
रतलाम,18 जून(इ खबरटुडे)। सुबह सवेरे 6 बजे स्टेशन रोड पुलिस थाने के सामने जागर्स पार्क में एक महिला के सोने के आभूषण उडाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले में ठगी की आशंका व्यक्त की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,स्टेशन रोड निवासी श्रीमती इश्वरी पति भगवान दास 55 वर्ष प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह जागर्स पार्क पंहुची थी। बैंक कर्मी श्रीमती इश्वरी को पार्क के पीछे मौजूद दो युवकों ने बाहर बुलवाया और उनकी सोने की चैन और कंगन उतरवा लिए। महिला ने सीधे पुलिस थाने पंहुचकर मामले जी जानकारी दी। सोने के गहने गायब किए जाने के इस मामले को ठगी का मामला माना जा रहा है। वारदात के वक्त जागर्स पार्क में बडी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि युवकों ने उक्त महिला को यह कहा कि जमाना खराब है इसलिए उन्हे गहने सुरक्षित रखना चाहिए। यह कहकर आरोपियों ने महिला को गहने उतारने के लिए प्रेरित किया और गहने गायब कर दिए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांट में जुटी थी। अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button