November 25, 2024

तीखे हुए सूरज के तेवर,गर्मी से हलकान हो रहे शहरवासी

उज्जैन,23 मार्च (इ खबरटुडे) । रंगपंचमी के बाद शहर में सूरज के तेवर कुछ तीखे होने लगे हैं। हर कहीं गर्मी का जोर दिखाई दे रहा है। तेज धूप और गर्मी से शहरवासी हलकान नजर आ रहे हैं। धूप से बचने के लिए लोग मुंह पर नकाब पहनने लगे हैं वहीं दिन के समय सड़कें सूनी होने लगी हैं।
शहर में रविवार का दिन बेहद गर्म रहा। सूरज चढ़ने के साथ वातावरण में गर्मी का अहसास महसूस होने लगा। दिन के समय चिलचिलाती धूप से लोग परेशान होते रहे। जहां युवतियों द्वारा समर सूट्स का इस्तेमाल किया गया वहीं अधिकांश लोग मुंह पर कपड़ा लपेटकर निकले। दिन के समय शहर की अधिकांश सड़कें भी सूनी रहीं। दिनभर लोग धूप में निकलने से बचते रहे। कुछ लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेयों और ठंडे पदार्थों का सेवन किया। हालांकि जीवाजीवेधशाला से दिन का तापमान नहीं मिल सका लेकिन दिन के समय पारा करीब 32 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। वातावरण में छाई गर्मी के कारण लोग परेशान होते रहे। इस दौरान घरों में कूलर और पंखे तक चलते रहे।

You may have missed