January 14, 2025

तस्वीरों में सिंहस्थ-2016 फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

020816n5

भोपाल,02 अगस्त (इ खबरटुडे)। ‘तस्वीरों में सिंहस्थ-2016’ फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। पेशेवर श्रेणी में एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार इंदौर के ओ.पी. सोनी को मिला है। जन सामान्य श्रेणी में 25 हजार रुपये का पहला पुरस्कार इंदौर के ऋषभ मित्तल को प्राप्त हुआ है।

फोटो के अवलोकन एवं गुणवत्ता के आधार पर समिति द्वारा छायाshishasthकारों का चयन किया गया। पुरस्कार छायाकारों में पेशेवर श्रेणी के ओ.पी. सोनी, इंदौर, प्रथम पुरस्कार एक लाख, शंकर मोर्य, इंदौर, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार, चित्रांगद कुमार, दिल्ली, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार, रमेशी सोनी, धार, तृतीय पुरस्कार 21 हजार, दिलीप गिरी नरसिंहपुर गिरि गोस्वामी, बडोदरा, तृतीय पुरस्कार 21 हजार, सांई किरण कोटा कोंडा, तेलंगाना, तृतीय पुरस्कार 21 हजार, जितेन्द्र शर्मा, देवास, राज पवार इंदौर, मनीश किंगर इंदौर, निर्मल जैन, इंदौर, अरूण मोंघे, इंदौर, देवेन्द्र, रतलाम, प्रवीण दीक्षित, भोपाल, शाहिद खान, उज्जैन, कैलाश मित्तल, इंदौर और विवेक पटैरिया, भोपाल को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।

 

 

shishasth2जन सामान्य (Amateur) श्रेणी- ऋषभ मित्तल, इंदौर प्रथम पुरस्कार 25 हजार, हेमंत जायसवाल, इंदौर द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, सुश्री सुमेधा पुराणिक, इंदौर, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, उमाकांत यादव, इंदौर, तृतीय पुरस्कार रुपये 5000 आदित्य त्रिवेदी, इंदौर, तृतीय पुरस्कार 5000, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, इंदौर, तृतीय पुरस्कार 5000 और विकास सतविंजा, शाजापुर, परवेज खान, उज्जैन, अक्षय वाजपेयी, भोपाल, राहुल, ग्वालियर, जयेश मालवीय, इंदौर, अनुप गुजराती, उज्जैन, श्याम यादव, इंदौर, शेखर सतविंज इंदौर, राकेश सोलंकी, उज्जैन और शंकर गुप्ता, इंदौर को 2,100-2100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।

‘तस्वीरों में सिंहस्थ-2016’ फोटो प्रतियोगिता का आयोजन जनसम्पर्क विभाग और मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा किया गया था। पुरस्कारों के चयन के लिए ज्यूरी में पद्मश्री वामन ठाकरे, वरिष्ठ फोटोग्राफर भोपाल, पद्मश्री भालू मोंढ़े, वरिष्ठ फोटोग्राफर इंदौर, राकेश जैमिनी, वरिष्ठ फोटोग्राफर भोपाल, पवन बिरोरिया, फोटो शाखा प्रमुख जनसम्पर्क संचालनालय, भोपाल, हेमंत वायंगणकर, महाप्रबंधक, म.प्र. माध्यम उपस्थित थे।

You may have missed