December 26, 2024
alcohal

5 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण कायम

रतलाम,10 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग के अमले ने महू नीमच फोरलेन ढाबों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध मदिरा जब्त की गई। संबंधित 5 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी यूएस जावा ने बताया कि 9 अप्रैल को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष केएस सिकरवार के नेतृत्व में दल द्वारा संदिग्ध ढाबों की तलाशी अभियान में ग्राम धोसवास के शगुन ढाबे से 13 बोतल बीयर तथा 08 पाव प्लेन मदिरा, नामली के सोनगरा ढाबा से 10 बोतल बीयर तथा 14 पाव देशी मदिरा, कंचन ढाबे से 7 बोतल बीयर, हसन पालिया के एचपीआर ढाबे से दो बोतल बीयर, रिचा चांदा स्थित सरदार ढाबे से देशी मदिरा 6 पाव तथा चार बोतल बीयर व विदेशी मदिरा के 3 पाव, कलालिया फंटा के सरपंच ढाबे से देशी मदिरा के 21 पाव, 6 बोतल, बीयर, व्हिस्की के 6 पाव बरामद किए गए।

आरोपियों बबलू पिता कमलेश हीरालाल उर्फ मांगीलाल, ईश्वर पिता रमेशचंद्र, अभय सिंह पिता सोहन सिंह, बगदीराम पिता भेरुलाल, अजय सिंह पिता राजेंद्र सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तारी करके विधिवत कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना अग्रवाल, आरसी बरोड़, एमएल मांडरे, अशोक दवे, पुष्पराज सिंह चौहान, आबकारी उप निरीक्षक ओपी सांवरिया, मुख्य आरक्षक संतोष नेका, भगवती लाल सोलंकी, रामचरण पवार, बनेसिंह, प्रहलाद सिंह राठौर, श्रीमती भावना खोडे, श्रीमती ममता निनामा शामिल थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds