डोसीगांव में बहिष्कार,शहर में धीमा और ग्रामीण में भारी मतदान
ग्रामीण में सुबह नौ बजे तक 22 प्रतिशत मतदान
रतलाम,21 नवंबर (इ खबरटुडे)। लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह शुरु हुए मतदान में मिश्रित माहौल नजर आ रहा है। रतलाम शहर में जहां मतदान की गति बेहद धीमी है,वहीं रतलाम ग्रामीण में भारी मतदान होने की खबरें हैं। शहर के डोसीगांव क्षेत्र के नागरिकों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वहां अब तक मतदान नहीं हुआ है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,रतलाम शहर में सुबह नौ बजे तक मात्र 8.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि रतलाम ग्रामीण में 22 प्रतिशत मतदान हुआ है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
शहर के डोसीगांव क्षेत्र के नागरिकों ने मतदान की बहिष्कार की घोषणा की थी। बहिष्कार का असर यहां नजर आ रहा है। सुबह से एक भी मतदाता यहां मतदान करने नहीं पंहुचा है। गांव के लोग मतदान केन्द्र के बाहर खडे हैं लेकिन मतदान नहीं कर रहे हैं। इस मतदान केन्द्र पर अब तक कुल आठ मत डाले जाने की सूचना है। बताया जाता है कि ये मत भी शासकीय कर्मचारियों द्वारा डाले गए हैं। मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पंहुचे है।