November 24, 2024

डॉ. हेडगेवार व्याख्यानमाला में उपस्थिति प्रमाणित होगी

उपस्थिति निधि कलश रख श्रोता संख्या तय की जाएगी

उज्जैन,8 अप्रैल(इ खबरटुडे)। 29वीं डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला 10, 11, 12 अप्रैल को रखी गई है। डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी स्मृति सेवा न्यास इस बार व्याख्यानमाला में विशेष प्रयोग करने जा रहा है। इसके तहत व्याख्यानमाला में इस वर्ष से उपस्थिति निधि कलश आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। जिनमें सभी श्रोता कोई एक सिक्का या रुपये का कोई एक नोट डालकर अपनी उपस्थिति प्रमाणिक करेंगे।
डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला समिति के अध्यक्ष गिरीश भालेराव एवं सचिव राजेश पाटीदार ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता ली। इस दौरान श्री भालेराव ने बताया कि एक छोटे से कमरे से व्याख्यानमाला की शुरुआत हुई। प्रारंभिक 10 वर्ष इसका आयोजन कक्ष में ही हुआ। इसके बाद पिछले 28 वर्ष से सार्वजनिक रुप से यह आयोजन किया जा रहा है। महिला आरक्षण से पूर्व से ही तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में एक दिन महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाता रहा है। व्याख्यानमाला की शुरुआत में भागसीपुरा, बम्बाखाना, केलकर परिसर, प्रेमछाया और अब लोति स्कूल परिसर में इसका आयोजन किया जाता है। एकाध वर्ष कालिदास अकादमी परिसर में भी आयोजन किया गया। उनके अनुमान के मुताबिक करीब तीन हजार श्रोता तीन दिनों में व्याख्यान सुनने पहुंचते है। व्याख्यान को पूर्व में पास के शहरों से आकर सुन चुके श्रोता अब अपने शहरों में ही दूसरे नामों से छोटे आयोजन कर रहे है। व्याख्यानमाला के 25 वें वर्ष पर 5 दिवसीय आयोजन किया गया था। इस अवसर पर 25 वर्ष के वक्ताओं के प्रमुख अंशों की सीडी जारी की गई थी। आगामी दो वर्षों में स्मारिका प्रकाशन भी किया जाएगा।

इस बार इनके व्याख्यान

श्री भालेराव के मुताबिक 10 अप्रैल को शासकीय कन्या महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति चांदोरकर कसौटी पर महिला नेतृत्व विषय पर व्याख्यान देंगी। अध्यक्षता डॉ. उमा वाजपेयी शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राध्यापिका करेंगी। डॉ. चांदोरकर पिछले 10 वर्षों से नरसिंहपुर में व्याख्यानमाला का आयोजन कर रही है। 11 अप्रैल को चाणक्य फेम अभिनेता व रंगकर्मी डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी मुम्बई अतीत का गौरव एवं भविष्य की आशा विषय पर व्याख्यान देंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. प्रभात भट्टाचार्य की रहेंगी। इसी प्रकार अंतिम दिन 12 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह श्री भागय्या जी बैंगलोर डॉ. हेडगेवार एवं डॉ. अम्बेडकर का समरसता दृष्टिकोण विषय पर बोलेगे। अध्यक्षता डॉ. सी.एम. पुराणिक शासकीय जिला चिकित्सालय करेंगे। श्री भागय्या कुछ समय पूर्व तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय बौध्दिक प्रमुख रहे है।

अब तक इनके व्याख्यान हुए

डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला समिति में पिछले 28 वर्षों में कई विद्वान वक्ताओं के उदबोधन हुए है। इनमें प्रमुख रुप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत, पूर्व सरसंघ चालक श्री सुदर्शन, सर कार्यवाह सुरेश जोशी, सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, पत्रकार मुजफ्फर हुसैन, सुषमा स्वराज, सुमित्रा महाजन, डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, प्रो. अजहर हाशमी, पूर्व सैन्य अधिकारी जी.डी. बक्षी, नरेन्द्र कोहली, सोमपाल शास्त्री, मा.गौ. वैद्य, श्री तरुण विजय, श्रीराम माधव आदि।

You may have missed