November 8, 2024

डेढ माह पूर्व चोरी हुए गहने बरामद

अहमदाबाद के थे चोर,एक गिरफ्तार,दो फरार

रतलाम,10 जुलाई (इ खबरटुडे)। चांदनीचौक की एक दुकान से करीब डेढ माह पूर्व चुराए गए सवा लाख रु.के जेवरात माणकचौक पुलिस ने बरामद कर लिए है। पुलिस ने चोरी में शामिल एक आरोपी को भी धरदबोचा है,जबकि शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त चोरी का पर्दाफाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की वजह से हो पाया।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने उक्त सफलता की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि चांदनीचौक स्थित आईडी ज्वैलर्स नामक दुकान पर विगत 23 मई को दोपहर करीब एक बजे दो महिलाएं व एक पुरुष ज्वैलरी खरीदने आए थे। दुकाान के सेल्समेन अर्पित ने करीब तीस मिनट तक उन्हे अलग अलग तरह के गहने दिखाए। गहने देखने के बाद वे लोग चले गए। उनके जाने के बाद जब सेल्समेन ने ज्वेलरी का मिलान किया तो पता चला कि एक सोने का हार और कान के दो टाप्स इस तरह कुल ४० ग्राम सोने के आभूषण गायब है। चुराए गए आभूषणों का मूल्य लगभग एक लाख बीस हजार रु. था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर यह साफ हो गया कि जो दो महिलाएं व एक पुरुष गहने देखने आए थे,उन्ही में से एक महिला ने अपने दुपट्टे के नीचे ये गहने छुपा लिए थे। दुकानदार जीतेन्द्र कटारिया ने फौरन आरोपियों की खोजबीन की,लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। आखिरकार जीतेन्द्र कटारिया ने माणकचौक थाने पर उक्त चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
माणकचौक टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी फुटेज को उन्होने गुजरात व राजस्थान के अपने सम्पर्कों व पुलिस अधिकारियों को भिजवाया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अहमदाबाद की क्राइमब्रांच ने उक्त आरोपियों की पहचान रउफ शेख पिता फरीद शेख 30 नि.थाना असलाली अहमदाबाद,चांद बीबी पति फरीद भाई शेख तथा रोशनबाई पति जुम्मा खान पठान नि.अहमदाबाद के रुप में हुई। जैसे ही आरोपियों की शिनाख्त हुई,माणकचौक पुलिस ने फौरन आरोपियों को धरदबोचने के लिए अहमदाबाद पंहुचकर घेराबन्दी की गई है। चोरी के एक आरोपी रउफ शेख को पुलिस ने धरदबोचा। इसके कब्जे से चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए। चोरी में शामिल दोनो महिलाएं फिलहाल फरार है। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds