November 18, 2024

ट्रेनों में खराब खाना परोसने की शिकायत सात हजार से ज्यादा यात्रियों ने की

नई दिल्ली,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रेलवे को इस वर्ष अक्टूबर तक यात्रियों से खराब गुणवत्ता का भोजन परोसे जाने की कुल 7,529 शिकायतें मिली हैं। वेंडरों पर करीब 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया है। रेल मंत्रालय ने बुधवार को संसद में इस आशय की जानकारी दी।

रेल राज्यमंत्री राजन गोहाई ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) को सबसे ज्यादा 6,261 शिकायतें ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर खराब गुणवत्ता का खाना, दूषित जल और दिशानिर्देश का उल्लंघन करने के संबंध में मिली।

जहां भी खराब खाना परोसे जाने की शिकायत सही पाई गई वहां ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई। रेलवे को कुल 7529 शिकायतें मिली हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने वेंडरों पर 1.55 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है और 2,322 को चेतावनी दी है। एक का ठेका रद किया गया है और 555 शिकायतें सही नहीं पाई गई।

You may have missed