mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

टीकाकरण के 48 घंटे बाद दो मासूमों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

सतना,14 जनवरी (इ खबर टुडे)। सतना जिले के सभापुर थाना अंतर्गत नयागांव पंचायत के कोनैता आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटावैलेंट के टीकाकरण के 48 घंटे बाद 7 में से 2 मासूमों की मौत हो गई। कलेक्टर-एसपी व स्वास्थ्य विभाग की टीम सभापुर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों मासूमों की प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मासूमों की मौत टीकाकरण से नहीं बल्कि सांस की नली में दूध के थक्के जमने से हुई है।

कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि दोनों बच्चों की मौत टीकाकरण से हुई है। सीएमएचओ ने संबंधित के खिलाफ सभापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। दो बच्चों की मौत से गांव में शोक का माहौल छा गया है।

ये है मामला
स्वास्थ्य विभाग इन दिनों जिलेभर में मिशन इंद्रधनुष के तहत घर-घर टीकाकरण का अभियान चला रहा है। 11 जनवरी को नयागांव पंचायत के कोनैता आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम लक्ष्मी रावत ने पेंटावैलेंट वैक्सीन से 7 बच्चों का टीकाकरण किया था। 12 जनवरी की रात 2 बजे तक अरुण कुशवाहा डेढ़ माह व अंतिमा डोहर 2 माह स्वस्थ थे। लेकिन सोमवार सुबह दोनों बच्चों की मौत हो गई। बाकी बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

5 मासूमों की हालत में सुधार
5 अन्य मासूमों में आंचल डोहर 6 माह, आयुषी कुशवाहा 3 माह, अमित डोहर डेढ़ माह व आराधना डेढ़ माह, रघुरानी डेढ़ माह को हल्की बुखार व उल्टी की शिकायत थी। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनकी हालत अब ठीक बताई गई है।

Related Articles

Back to top button