November 20, 2024

जेब में दो हजार के नोट की गड्डी लेकर फ्लाइट से अहमदाबाद जेल गया अतीक अहमद

वाराणसी,03जून (इ खबर टुडे)। बरेली से प्रयागराज के सेंट्रल जेल भेजे गए माफिया से नेता बने अतीक अहमद को अब अमहदाबाद जेल भेजा गया है। प्रयागराज से एम्बुलेंस से वाराणसी पहुंचे अतीक अहमद का जलवा अभी भी बरकरार है।

शनिवार को ही अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश आ गया था। राज्य सरकार की ओर से एयर टिकट नहीं उपलब्ध करा पाने के कारण अतीक दो दिन तक नैनी जेल में रहा। इस बीच पूरी कागजी कार्यवाही हो गई थी और आज सुबह ही कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक को वाराणसी एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से वह गुजरात भेजा गया। आज स्पाइसजेट के जहाज से अहमदाबाद जेल भेजे गए अतीक अहमद ने सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा था और कुर्ता की जेब में दो हजार रुपया के नोट की गड्डी झलक रही थी।

शनिवार को ही अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश आ गया था। राज्य सरकार की ओर से एयर टिकट नहीं उपलब्ध करा पाने के कारण अतीक दो दिन तक नैनी जेल में रहा।

नैनी सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली व पूर्व सांसद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में सुबह एम्बुलेंस से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया। अतीक अहमद की सुरक्षा के लिए डिप्टी जेलर, सीओ व दो वाहन अतिरिक्त पुलिस बल प्रयागराज से वाराणसी पहुंचा था। एयरपोर्ट से अतीक अहमद को 9.45 बजे वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट के विमान एसजी 972 से अहमदाबाद भेज दिया गया। अतीक अहमद के अहमदाबाद जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व ही हवाई अड्डे पर जहां सीआईएसएफ और फूलपुर व बड़ागांव थाने की पुलिस भी तैनात की गयी थी। अतीक अहमद का नया ठिकाना अब अहमदाबाद जेल होगा। अपहरण, हत्या, धन उगाही व धमकी देने के सैकड़ों केस वाले अतीक अहमद को वीआइपी सुविधा मिलती रहती है। देवरिया जेल में

लखनऊ से व्यवसायी को अपहरण करने के बाद देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद के सामने पेश किया गया है। अब अतीक अहमद हवाई जहाज से यात्रा कर रहा है। किसी अन्य अपराधी के साथ बेहद खराब व्यवहार करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को वीआइपी ट्रीटमेंट दे रही है। जेब नोट की गड्डी देखते ही एयरपोर्ट पर लगे सुरक्षा कर्मी अतीक के मुरीद होने लगे।

You may have missed