mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

जेईई परीक्षा में रतलाम के आर्जव पाटनी को मिली 3350 वीं रैंक,आईआईटी में चयन तय

रतलाम,10 जून (इ खबरटुडे)। जेईई एडवान्स्ड परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। रतलाम के आर्जव पाटनी ने इस परीक्षा में 3350  वीं रैंक प्राप्त करते हुए आईआईटी के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया है। आर्जव रतलाम के एकमात्र परीक्षार्थी है,जो आईआईटी के लिए चयनित हुए हैं।
जेईई एडवान्स्ड का परीणाम रविवार सुबह घोषित हुआ। जेईई की प्रारंभिक परीक्षा अर्थात जेईई मेन्स में देशभर के लगभग चौदह लाख छात्र शामिल हुए थे,जिनमें से एक लाख साठ हजार छात्र 3350  वीं रैंक प्राप्त हुई। देशभर में कुल सत्रह आईआईटी कालेज में कुल दस हजार छात्रों का चयन किया जाता है। 3350 वीं रैक हासिल करने से आर्जव पाटनी का आईआईटी में चयन तय हो गया है। आर्जव की इस सफलता पर उनके परिजनों और शुभचिन्तकों ने उन्हे बधाईयां दी है।

Related Articles

Back to top button