December 25, 2024

जुलाई में अन्य अस्पतालों में भी रोकस की बैठके आयोजित करे – प्रभारी मंत्री

rks

निर्धारित समय के अतिरिक्त अस्पताल में दस रूपये की पर्ची कटेगीं रोगी कल्याण समिति की सामान्य सभा की बैठक आयोजित

रतलाम,11 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर सभाकक्ष में आज स्कूल शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारसचन्द्र जैन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की सामान्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जावरा के विधायक  डॉ. राजेन्द्र पाण्डे की मांग पर जिले की समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विकासखण्ड वार जुलाई माह में ही रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित कर बैठके आयोजित करने को कहा। उन्होने कहा कि बैठकों का कार्यवाही विवरण उन्हें एवं कलेक्टर को प्रेषित किया जावें। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय अस्पतालों में निर्धारित समय के बाद आने वाले मरीजों से 10 रूपये का शुल्क लेकर पर्ची दी जावे। यह व्यवस्था आगामी एक अगस्त से लागु होगी। बैठक में कार पार्किग हेतु लिये जाने वाले 20 रूपये में से वसूली शुल्क काटकर शेष राशि रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा कराये जाने संबंधी निर्णय भी लिया गया। आज की बैठक में शासकीय जिला चिकित्सालय परीसर में स्थाई केटिंन निर्माण के कार्य का अनुमोदन किया जाकर टेंडर शीघ्रता से आमंत्रित कर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये। उन्होनें जिले के विभिन्न अस्पतालाें में मौजूद सोनोग्राफी मशीनों को चालु कराने के भी निर्देश दिये। आलोट विधायक के द्वारा बताये जाने पर की वहा पर सोनोग्राफी मशीन चलाने के लिये चिकित्सक नहीं है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों को निर्धारित प्रशिक्षण के लिये तत्काल भेजा जावें ताकि मशीनों का समुचित उपयोग किया जाकर मरीजों को लाभान्वित किया जा सकें।इस संबंध में अन्य सदस्य द्वारा बताये जाने पर की इन सोनोग्राफी मशीनों को सेवा निवृत्त चिकित्सकों या अनुभवी रेडियोलाजिस्ट के द्वारा भी संचालित करवाये जाने संबंधी अनुमति के लिये प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर की ओर से शासन स्तर पर पत्र भेजे जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। रोकस की बैठक में निर्णय लिया गया कि साईकिल एवं मोटर सायकल स्टेण्ड पर ठेकेदार को सी.सी. टीवी कैमरे लगाने के लिये निर्देशित किया जावेगा। बैठक में प्रसुति गृह के सामने निर्मित होने वाले सेट का कार्य पन्द्रह दिवस में पूर्ण कराने, जिला चिकित्सालय के एक्सरे रूम की दिवारों पर प्लास्टर व अन्य कार्य तीस दिवस में कराने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला चिकित्सालय परीसर में समस्त अनुपयोगी शासकीय वाहनों को कण्डम घोषित कर निलामी संबंधी कार्यवाही करने के लिये एक माह का समय दिया है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में ततीय एवं चतुर्थ श्रेणी स्तर के रिक्त पदों को जिला स्तर से भरे जाने हेतु प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। पदों की पूर्ति किये जाने तक न्यूनतम मानदेय आधारित कार्य करने के अनुभवी लोगों को रखने पर बैठक में सैध्दांतिक सहमति प्रदान की गई। बैठक में ओ.पी.डी. कम्प्युटर कक्ष में निविदाकार के द्वारा अतिरिक्त कम्प्युटर एवं ऑपरेटर की व्यवस्था की जाने की मांग कर चर्चा करते हुए समिति ने सर्वसम्मित से एक के स्थान पर दो कम्प्युटरों एवं ऑपरेटरों की व्यवस्था किये जाने पर 19 हजार पॉच सौ रूपये के स्थान पर 22 हजार रूपये प्रदान किये जाने संबंधी निर्णय लिया जावें। बैठक में एक अतिरिक्त दंत चिकित्सक की संविदा नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि वर्तमान में मौजूद दंत चिकित्सक को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जाने के साथ ही लक्ष्य निर्धारित किये जावेगें। लक्ष्यों की पूर्ति के उपरांत आवश्यकता होने पर विचार किया जावेगा।

आवश्यकता अनुसार पेयजल का परिवहन करें

रावटी बाजना क्षेत्र में दूषित पानी को पीने से उल्टी दस्त के कारण बीमार होने वाले मरीजों के कारण बैठक में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल प्रभावित क्षेत्र में टेंकर से शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने इस संबंध में उन्हें तत्काल अनुविभागीय अधिकारियों को टेंकर की व्यवस्था कराने के लिये अवगत कराने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि जहा भी दूषित पानी की सम्भावना हो वहा पर टेंकर से पानी उपलब्ध कराया जावें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अमले को मुस्तैदीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में रेडक्रास सोसायटी की सोनोग्राफी मशीन को जिला चिकित्सालय में शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर रेडक्रास सोसायटी सदस्य  महेन्द्र गादिया ने बताया कि इसी माह में सोनोग्राफी मशीन को प्रारम्भ कर दिया जावेगा। बैठक में म.प्र. राज्य वित्त निगम के अध्यक्ष  हिम्मत कोठारी, महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, रतलाम शहर विधायक चेतन्य कश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, आलोट विधायक  जितेन्द्र गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, समिति सदस्य  सुशील मुणत,  गोविन्द काकानी, पुलिस अधीक्षक  अविनाश शर्मा, एडीएम  कैलाश वानखेड़े भी उपस्थिति थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds