December 25, 2024

जिले की 4 नगरीय निकायों में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न

प्रभारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भ्रमण

उज्जैन 29 नवम्बर (इ खबरटुडे)। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के मद्देनजर प्रथम चरण के दौरान उज्जैन जिले की चार नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद खाचरौद, बड़नगर, नगर परिषद तराना एवं उन्हेल में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। प्रभारी कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा, अतिरिक्त जिला द.डाधिकारी अवधेश शर्मा ने चारों निकायों का भ्रमण कर विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सुबह से ही मतदान करने के लिये मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हुई थी और मतदाताओं में मतदान करने में उत्साह दिखाई दे रहा था।
प्रभारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम खाचरौद नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके बाद अधिकारियों ने बड़नगर नगर पालिका परिषद, तराना नगर परिषद एवं माकड़ोन नगर परिषद में कानून व्यवस्था एवं मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निर्वाचन में अधिकारियों की टीम द्वारा अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा ले रहे थे। मतदान में कानून व्यवस्था चाक-चौबन्द थी।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के मतदान में उक्त चारों नगरीय निकायों में 65 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे। इन चारों निकायों में 74 हजार 473 मतदाता हैं। इनमें 14 सेक्टर बनाये गये थे। नगर परिषद तराना में 15 वार्डों में 20 मतदान केन्द्र बनाये थे। यहां पर कुल 17 हजार 916 मतदाता हैं। नगर परिषद माकड़ोन में 15 वार्डों के लिये 15 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। यहां कुल 7676 मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खाचरौद में 21 वार्डों के लिये 30 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। यहां पर 23 हजार 433 मतदाता हैं। नगर पालिका परिषद बड़नगर में 18 वार्डों के लिये 35 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। इस निकाय में कुल 25 हजार 448 मतदाता हैं। उक्त चारों निकायों की मतगणना 4 दिसम्बर को होगी। द्वितीय चरण का मतदान 2 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना रविवार 7 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी।

माकड़ोन में सबसे अधिक मतदान

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के तहत शुक्रवार को प्रथम चरण के दौरान उज्जैन जिले के चार नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद खाचरौद, बड़नगर, नगर परिषद तराना एवं माकड़ोन में मतदान समाप्ति तक माकड़ोन में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। इनमें 90.63 प्रतिशत पुरूष व 85.63 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जिला निवार्चन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक मकड़ोन में लगभग 88.24 प्रतिशत मतदान किया गया। इस प्रकार खाचरौद में 79.31 प्रतिशत पुरूष, 74.88 प्रतिशत महिला, 100 प्रतिशत अन्य इस प्रकार कुल 77.17 प्रतिशत, बड़नगर में 80.05 प्रतिशत पुरूष, 76.46 प्रतिशत महिला इस प्रकार कुल 78.31 प्रतिशत और तराना में 79.74 प्रतिशत पुरूष, 73.25 प्रतिशत महिला इस प्रकार कुल 75.58 प्रतिशत मतदान किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds