January 23, 2025

जिला न्यायालय में वकीलों ने मनाया भारत की जीत का जश्न,तिरंगे के साथ जमकर नारेबाजी (देखें लाइव विडीयो)

bar celibration

रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। पुलवामा हमले के मात्र बारह दिनों के भीतर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला करने से पूरे देश में खुशी की लहर फैल गई है। पुलवामा के शहीदों की शहादत का जो बदला वायुसेना ने लिया है,उससे हर तरफ उत्साह का वातावरण है। जिला न्यायालय के अभिभाषकों ने भी भारत की इस बेमिसाल जीत का जोरदार जश्न मनाया।


सुबह जैसे ही लोगों ने अपने टीवी सेट आन किए,उन्हे पाकिस्तान पर भारत के सफल हमले की खबर मिली। पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने की खबर से हर भारतीय का मन खुशी से झूम उठा। जिला न्यायालय में अभिभाषक संघ ने भी भारत के इस पराक्रम पर जमकर खुशी मनाई।

 

पूरा जिला न्यायालय परिसर ढोल के धमाकों से गूंज उठा। अभिभाषकों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगाए। जीत का यह जश्न काफी देर तक मनाया गया। जीत के जश्न में बडी संख्या में अभिभाषक गण शामिल हुए। न्यायालय परिसर में मौजूद अन्य लोगों ने भी जमकर खुशियां मनाई।

You may have missed