November 26, 2024

जिला चिकित्सालय परिसर में जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर छात्रावास का निर्माण प्रारम्भ

रतलाम 21 जनवरी (इ खबरटुडे)।विधायक चेतन्य काश्यप ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में ट्रामा सेन्टर के पास 445.10 लाख की लागत से निर्मित होने वाल्ो 150 बिस्तरीय जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर छात्रावास के निर्माण कार्य का प्रारम्भ मशीन की पूजन कर किया।

इस छात्रावास का निर्माण पीडब्ल्यूडी पीआईयू द्वारा 2566.26 वर्गमीटर में करवाया जा रहा है। प्राथमिक रुप से 445.10 लाख की लागत से 18 माह में इसका निर्माण होगा। छात्रावास में 150 बिस्तरीय सुविधा रहेगी।
 इस अवसर पर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, सीसीबी बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, एक्जीक्यूटीव इंजीनियर ब्रजेश शर्मा, सिविल सर्जन ड़ॉ. आनन्द चंदेलकर, पूर्व महापौर श्ौल्ोन्द्र डागा, मंडल अध्यक्ष संतोष पोरवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विश्वमोहन लोढ़ा, दिनेश शर्मा, पार्षद मंगल लोढ़ा, पूर्व पार्षद अशोक देवडा, गोविन्द काकानी, गोपाल शर्मा, निर्मल कटारिया, रेडक्रास के राजेश रांका, सुशील मूणत, नीरज बरमेचा ेसहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थ्‍ो
अतिक्रमण के संदर्भ में व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल शहर विधायक मिला
महू रोड फोरलेन से जावरा फाटक तक बनने जा रहे फोरलेन के दौरान अतिक्रमण चिन्हित करने के संदर्भ में महू रोड के व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल शहर विधायक चेतन्य काश्यप से मिला। व्यापारियों ने बताया कि वर्षों से नगर सुधार न्यास की दुकानें व अन्य निजी दुकानों में वे व्यापार कर रहे हैं, उनकी निजी भूमि पर भी प्रशासन द्वारा निशान लगाए गए है।
इस पर विधायक श्री काश्यप ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि ऐसी निजी संपत्ति पर किसी तरह की कोई कार्रवाई करने के पूर्व व्यापारियों के कागजात प्रशासन देखेगा, पश्चात चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल ने इस आशय का एक मांग पत्र भी श्री काश्यप को सौंपा।

You may have missed