October 15, 2024

जरूरतमंदों निर्धनों के लिए चेतन काश्यप फाउंडेशन द्वारा 21 लाख रुपये की मदद

रतलाम,25 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले में वायरस से बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद और निर्धनों की भोजन सामग्री हेतु दानदाता आगे आ रहे हैं। इस क्रम में विधायक शहर चेतन काश्यप के चेतन काश्यप फाउंडेशन द्वारा 21 लाख रुपए की मदद दी जा रही है।

इसके अलावा अन्य दानदाता भी निरंतर मदद कर रहे हैं जो नगद राशि और भोजन सामग्री दोनों ही स्वरूप में हो रही है। नगद राशि का उपयोग भी भोजन सामग्री हेतु किया जा रहा है।

जरूरतमंदों के लिए भोजन सामग्री में दानदाता गुणवत्ता का ध्यान रखें
कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद, निर्धनों, निराश्रित हेतु दानदाताओं से भोजन सामग्री अथवा भोजन हेतु नगद राशि प्राप्त की जा रही है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने दानदाताओं से अपील की है कि वह सामग्री देते समय सामग्री की गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें। खराब किस्म की सामग्री नहीं हो। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस प्रशासन को कुछ दानदाताओं से प्राप्त खाद्य सामग्री गुणवत्ताहीन थी, जो उपयोग के योग्य नहीं थी।

You may have missed