जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटते ही जश्न शुरू, रतलाम कोर्ट परिसर में वकीलों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
रतलाम,05 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। आज जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान किया। देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न शुरू हो गया। लोग इस फैसले के स्वागत के लिए सड़कों पर उतर आए। रतलाम कोर्ट में भी वकीलों ने इस फैसले का स्वागत किया और इस फैसले पर जश्न मनाया।राज्यसभा की कार्यवाही देख रहे वकीलों ने गृह मंत्री की राज्य से धारा 370 हटाने की सिफारिश सुनी वो खुशी से झूम उठे और वार रूम भारत माता की जय के नारे के साथ गूंज उठा। रतलाम में जहां कोर्ट में वकीलों ने इस पर जश्न मनाया तो नगर में भी मोदी सरकार के इस फैसले से भाजपा कार्यकर्ता खुश हैं। प्रदेश सहित पुरे देश में भी इस फैसले को लेकर लोग खुश हैं।
इस दौरान संघ के सचिव प्रकाश राव पंवार ,उपाध्यक्ष राजीव ऊबी, सह सचिव विकास पुरोहित, कोषाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पंवार, पुस्तकालय सचिव विवेक उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य निशांक जैन, शुभम उपाध्याय, सुनीता वासनवाल, प्रहलाद मावर, त्रिशूल पाल, सतीश त्रिपाठी समेत पूर्व सचिव दीपक जोशी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं संघ के सदस्य मौजूद थे।