जम्मू-कश्मीर में भाजपा नए साथी की तलाश में, बैठक में मिला संकेत
श्रीनगर,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पंचायत चुनाव के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो सकती है। भाजपा नए साथी तलाश कर पुनः गठबंधन सरकार बनाने के विकल्प को अपना सकती है। इसका संकेत बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा नेताओं की बैठक में हुई चर्चा में मिला।
हालांकि बैठक में लिए गए फैसलों और चर्चा पर कोई भी भाजपा नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविद्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने राज्य के समग्र राजनीतिक परिश्य पर विचार विमर्श किया।
बैठक में निकाय चुनावों के बाद की स्थिति, विभिन्न नगर निकायों में चेयरमैन की नियुक्ति के लिए अपनाए जाने वाले मानदंड और निर्दलियों के सहारे विभिन्न नगर समितियों व नगर परिषदों पर भाजपा का झंडा लहराने की रणनीति पर गहन विचार विमर्श हुआ।
बैठक में मौजूदा विधानसभा जो इस समय निलंबित है, के भविष्य और राज्य में दोबारा सरकार बनाने की संभावनाओं पर भी बा