जननी सुरक्षा योजना के भुगतान प्राप्त करे हितग्राही- डाॅ. आनंद चंदेलकर सिविल सर्जन रतलाम
रतलाम,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)।सिविल सर्जन डाॅ. चंदेलकर ने बताया कि रतलाम जिले के शासकीय चिकित्सालय में प्रसव कराने पर जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत जिन हितग्राहीयो को अबतक भुगतान की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है वे कार्यालय में उपस्थित होकर जननी सुरक्षा योजना की राशि प्राप्त कर सकते है।
नियमानुसार हितग्राही को स्वयं का अथवा पति का खाता नम्बर बैंक पासबुकी छायाप्रति डिस्चार्ज टिकिट टीकाकरण कार्ड लाना आवश्यक होगा। ज्ञातव्य है कि शासन की जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत शासकीय अस्पताल में प्रसव करवाने पर शहरी क्षैत्रो की महिला को 1000- रू. तथा ग्रामीण क्षैत्र की महिला को 1400 रू. की राशि प्रदान की जाती है। हितग्राही के पास बैंक खाता नम्बर न होने की दशा में वे नजदीकी कियोस्क बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है।