“जनता मार्गदर्शन अभियान” की सराहना करते हुए नित्यानंद आश्रम के संत श्री नर्मदानंद जी ने देश की जनता से लॉक डाउन का पालन करने की अपील
रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद रतलाम द्वारा “नमस्ते अभियान (जनसाथी) चलाया गया जिसमें सेवार्थ समूह रतलाम द्वारा “कोरोना से डरो ना अभियान” के अंतर्गत – “जनता मार्गदर्शन अभियान” चलाया जा रहा है।
अभियान में मार्गदर्शक परम् पूज्य गुरुदेव एवं नित्यानंद आश्रम के संत श्री श्री 1008 श्री नर्मदानंद जी बाबजी नजर निहाल आश्रम ओम्कारेश्वर ने अपनी राष्ट्र धर्म विजय पद यात्रा (द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा) के दौरान जानकारी श्रीरंगम तमिलनाडु से जनता को जागरूक करने के लिए अपना संदेश दिया है, जनता को जागरूक किया एवं राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया।
संत श्री नर्मदानंद जी ने वीडियो के माध्यम से देश की जनता के लिए सन्देश जारी करते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना वाइरस ने परेशान है ,वही भारत में उठाये गये लॉक डाउन के फैसले को कोरोना से लड़ने का कारगर उपाय बताया ।संत श्री नर्मदानंद जी ने अपील करते हुए कहा कि हम सभी भारतीयो को अपने घरो में रहना है और लॉक डाउन का पालन करे।
वही रतलाम के बड़े रामद्वारा के महंत पुष्पराज जी ने वीडियो के माध्यम से रतलाम वासियो समेत पुरे देश से लॉक डॉउन का पालन करने की अपील की साथ कोरोना के खतरे से बचने के लिए लॉक डॉउन को कारगर उपाय बताया।