November 23, 2024

जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का कलेक्टर ने किया त्वरित निराकरण

रतलाम 05 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निराकरण करते हुए अधिकारियों को दिये निर्देश। आज जन सुनवाई में इन्दिरा आवास योजना, सुखा राहत, पेंशन योजना, भवन निर्माण, सरपंच पति द्वारा इन्दिरा आवास की किश्त हेतु राशि की मांग, पेयजल समस्या, पट्टा प्रदाय आदि प्रकरणों पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मौके पर ही निराकरण करते हुए आम जन को समस्याओं से छुटकारा दिलाया।

जड़वासाकलां के सरपंच के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
ग्राम जड़वासाकलां के उपसरपंच दिलीप पाटीदार ने शिकायत की कि ग्राम में महिला सरपंच निर्वाचित है किन्तु महिला सरपंच के स्थान पर उनके पति के द्वारा सरपंच का कार्य किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई हैं। विभिन्न मामलों में हितग्राहियों से राशि वसूली की जा रही है। इन्दिरा आवास योजना में लाभान्वितों को किश्त दिलाने हेतु पाॅच-पाॅच हजार रूपये की वसूली की जा रही है। कलेक्टर ने मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

इसी प्रकार ग्राम लसुडिया जंगली तहसील जावरा जिला रतलाम के निवासी कारूलाल रूग्गाजी ने शिकायत की कि यहाॅ के रोजगार सहायक द्वारा इन्दिरा आवास कि किश्त दिये जाने हेतु चार हजार रूपये की मांग की जा रही है। मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

दिव्यांग बच्चें को भी पेंशन मिलेगी
जितेन्द्र पिता नंदकिशोर ग्राम धराड़ के 6 वर्षीय पुत्र जो मुकबधिर होने के साथ मानसिक रूप से भी कमजोर है के मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम को नियमानुसार पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया।
अनुज्ञा अनुसार कराये निर्माण कार्य

आज जन सुनवाई में आवेदक प्रदीप पंवार पिता शांतिलाल ने खेरातीलाल पिता मुलकराज के विरूद्ध शिकायत की कि उनके द्वारा भवन निर्माण अनुज्ञा से विपरित निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रकरण पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम रतलाम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

छात्रावास में पेयजल की समस्या का किया निराकरण
सामाजिक संस्था नवाचार के बी.कमलेश्वर उंकार द्वारा शिकायत की गई पी.जी. बालक छात्रावास में पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

होगी घरेलु हिंसा की जाॅच
आज जन सुनवाई में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के समक्ष माया पति संतोष चन्द्रवंशी थाना हाल मुकाम नामली तहसील रतलाम ने शिकायत की कि उनके पति तथा ससुराल वालों के द्वारा मारपीट की जाती हैं तथा दहेज के लिये परेशान किया जाता है। इस पर कलेक्टर ने जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को घरेलु हिंसा मामले की जाॅच हेतु निर्देशित किया।

10 बीद्या जमीन होने के बावजूद भी दे दिया सरकारी पट्टा
शिवगढ़ के ग्रामवासियों ने शिकायत की कि विनोद कुमार पिता उच्चलाल कलाल को शासकीय भूमि का पट्टा प्रदान कर दिया गया है जबकि विनोद कुमार के पास दस बीद्या से अधिक भूमि है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एसडीएम सैलाना को जाॅच हेतु निर्देशित किया।

मुआवजा राशि देने हेतु दिये निर्देश
ग्राम प्रकाशनगर रेन मउ थाना बिलपांक के भेरू पिता कचराजी, गिरधारी पिता भेराजी, कारू पिता रामाजी द्वारा सुखे की राशि का मुआवजा नहीं मिलने बाबत शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने पटवारियों के ग्राम भ्रमण के संबंध में सत्यापन संबंधी रिपोर्ट सभी तहसीलदारों से तलब की है। ज्ञातव्य हैं कि कलेक्टर ने सभी पटवारियों के द्वारा ग्राम भ्रमण राजस्व निरीक्षक सत्यापन के आधार पर मंगाई थी। इस मामले में कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान पुछा कि कितने तहसीलदारों से इसके संबंध में रिपोर्ट आ चुकी है। कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि पटवारियों के द्वारा किये गये कार्य के सत्यापन पश्चात ही उनका वेतन आहरण किया जाये।

You may have missed