November 22, 2024

जन सुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी पीड़ा,कलेक्टर एवं एडीएम ने किया निराकरण

रतलाम ,09 मई (इ खबर टुडे )। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन सुनवाई के दौरान आवेदकों ने अपनी समस्याएंे रखी। समस्याओं को सुनकर कलेक्टर और एडीएम ने मौके पर निराकरण किया।जन सुनवाई में आज ग्राम शिवगढ़ निवासी पुष्पाबाई उम्र 70 वर्ष ने गुहार लगाई कि उनका बड़ा बेटा गिरधारी सम्पत्ति हड़पना चाहता है और बहू गंगा ने लड़ाई झगड़ा कर घर से बाहर निकाल दिया हैं। अब मैं भरणपोषण के लिये कहा जाऊॅ। मामले में एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने एसडीएम सैलाना को भरणपोषण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मेरी गाय वापस दिला दो
देवकंुवर पति निरंजनसिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम पंचेड़ ने कलेक्टर से शिकायत की कि उनकी गाय कृषि विभाग में कृषि फार्म में कार्यरत तोमर साहब और वहा के चैकीदार ने जबरन रख ली है और वहां गाय को चारा, पानी कुछ नहीं दे रहे है। मुझे मेरी गाय वापस दिलवायी जाये। मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम केा कार्यवाही कर संबंधित की गाय वापस दिलवाने के लिये निर्देशित किया।

कपिलधारा कूप की राशि नहीं मिली
छगन डोडियार पिता गोगजी डोडियार निवासी ग्राम बयोटेक तहसील बाजना में शिकायत की कि उनके लिये सरकार ने कपिलधारा कूप के अंतर्गत पन्द्रह हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है किन्तु वहा पदस्थ रोजगार सहायक दिनेश हारी उनको राशि नहीं दे रहा है। कलेक्टर ने मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

दोबारा जाॅच के निर्देश
देवेन्द्र पुंगालिया निवासी टेगौर काॅलोनी ने शिकायत की कि उनके द्वारा 1986 में प्लाट खरीदा गया था किन्तु प्लाट के आसपास अतिक्रमण होने के कारण मकान नहीं बनवा पा रहे है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त द्वारा दिये गये निराकरण से वे अंसतुष्ट है। इस पर कलेक्टर ने आवेदक द्वारा प्रस्तुत नक्शे और दस्तावेजों की पड़ताल करते हुए तहसीलदार रतलाम को दोबारा जाॅच कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा है।

हड़ताल के बाद कार्य पर नहीं ले रहे संचालक
108 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के चालक एवं अन्य कर्मचारियों ने शिकायत की कि वे विगत लम्बे समय से 108 एम्बुलेंस को छोड़कर हड़ताल पर चले गये थे। उनके द्वारा श्रम आयुक्त के निर्देश जारी होने पर हड़ताल समाप्त कर दी गई है। संस्था के संचालक जिगित्सा हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड कमला नेहरू अस्पताल हमीदिया परिसर भोपाल वालों ने कार्य पर लेने से मना कर दिया है। कलेक्टर द्वारा मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

नकली वसीयत के आधार पर नामांतरण मामला
मोहित अग्रवाल निवासी घास बाजार रतलाम ने शिकायत की कि बद्रीलाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल राजपुत बोर्डिग आर.एन.टी.स्कूल के पास द्वारा नकली वसीयत प्रस्तुत करके नामातंरण करा लिया गया है। मामले में एडीएम ने आयुक्त नगर निगम को जाॅच करने के निर्देश दिये है।

सब्जी विक्रेताओं ने पानी, बिजली की समस्या रखी
सैलाना बस स्टेण्ड के आदर्श फल सब्जी आड़तिया संघ अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने बताया कि सैलाना बस स्टेण्ड के प्लेटफार्म पर सब्जी निलामी की जाती है। इस स्थान पर बिजली के मीटर, पानी आदि की कृषि उपज मण्डी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर एडीएम कैलाश बुन्देला ने संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

सरकारी जमीन की रजिस्ट्री की शिकायत
शर्मीला सेानी पिता सत्यनारायण सोनी निवासी कोठारी वास रतलाम ने बताया कि अरिहंत काॅलोनी के काॅलोनाईजर शेखर कासवा द्वारा बिबड़ौद रोड़ स्थित काॅलोनी में 40 बाय 50 का प्लाट बेचा था जिसका सर्वे नम्बर 568 बताया गया था। यह सर्वे नम्बर शासकीय भूमि का बताया जा रहा है। आवेदक ने प्लाट नम्बर 14 एवं 15 पर कब्जा चाहा है। एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने तहसीलदार रतलाम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

राष्ट्रीय परिवार सहायता आवेदन की रसीद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने काटी
ग्राम ढोढर तहसील जावरा के निवासी बिलकिस बी पति स्वं.श्री अब्दुल हमीद ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उन्होनें छः माह पूर्व राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना हेतु आवेदन दिया था किन्तु आज तक स्वीकृति नहीं मिली। जनपद पंचायत के बाबु बाबुलाल चैहान दो हजार रूपये मांग रहे है और आगंनवाड़ी कार्यकता रूकसाना ने उनसे 1820/- रूपये लेकर रसीद काटी है किन्तु योजना का लाभ नहीं मिला। एडीएम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
साहब स्कूल में दाखिला दिला दों
मंगला पति उमेश निवासी रामगढ़ चैड़ा वास रतलाम ने बताया कि उनके पुत्र यश को मानसिक विकलांग होने के कारण प्राईवेट स्कूल मंे प्रवेश नहीं दे रहे है। इस पर एडीएम ने आवेदिका के पुत्र को शासकीय विद्यालय में प्रवेश कराने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
संस्था संचालक मूल दस्तावेज नहीं दे रहे हैं
ज्योति पटेल और ललीता पटेल नामक विद्यार्थियों ने बताा कि गेटवेल इस्टिट्युट आॅफ मेडिकल एवं नर्सिग एजुकेशन रतलाम के संचालकों को उन्होने फीस के रूप में अब तक चार लाख दस हजार रूपये जमा कर दिये हैं किन्तु नर्सिग काॅलेज संचालक उनसे तीस हजार रूपये ओर मांग रहे है और मूल दस्तावेज जो संचालको के पास जमा हैं वापस नही लौटा रहे है। एडीएम ने प्रकरण की जाॅच करने के लिये संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया।

खाते से 64 हजार रूपये निकल गये
सुरेशचंद्र व्यास निवासी 44 कला भवन पैलेस रोड़ रतलाम ने बताया कि उनका स्टेट बैं क आॅफ इण्डिया में खाता है। खाते में से एसबीआईपीजी डब्ल्यु.डब्ल्यु. हेल्प चेट डाट इन चंडीगढ़ द्वारा गलत तरीके से 64 हजार रूपये निकाल लिये गये है। एडीएम ने इस मामले में एलडीएम को विस्तार से जानकारी प्राप्त कर उचित निराकरण के लिये निर्देशित किया।

होम लोन के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत
तेजूनाथ पिता अमरनाथ निवासी ग्राम खोखरा ने शिकायत की कि उनके द्वारा युनाईटेड फायनेंस कम्पनी लिमिटेड में होम लोन के लिये आवेदन दिया गया था किन्तु वहां के अरविन्दसिंह और अभिषेक शर्मा ने क्रमंशः 2650/-, 12500/-,एवं 17500/- ले लिये किन्तु अब तक होम लोन संबंधी कोई राशि स्वीकृत नहीं की गई हैं। प्रकरण में एडीएम ने एसपी को कार्यवाही के लिये लिखा है।

खरीदने के बाद जमीन कम निकली
ग्राम मलवासा के टीकमसिंह पिता राजेन्द्रसिंह ने शिकायत की कि भरतलाल पिता गिरधारी एवं रामचंद्र पिता गिरधारी निवासी ग्राम बिरमावल ने उन्हें सौदे के समय अधिक जमीन बताकर विक्रय पर सम्पादित कर दिया जबकि मौके पर जमीन कम निकली। पता लगाने पर मालूम हुआ कि सौदे की जमीन से कुछ जमीन पहले ही अन्य व्यक्ति केा विक्रय कर दी गई थीं एडीएम ने संबंधित एसडीएम ओर
तहसीलदार को विस्तृत जाॅच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उपरोक्त के साथ-साथ रास्ता विवाद,भूमि पर कब्जा दिलाने संबंधी विवाद, पट्टा प्राप्त करने संबंधी आवेदन, भू-अधिकार पत्र एवं ऋण पुस्तिका संबंधी आवेदन पत्र, जमीन विवाद, लीज की अवधि बढ़वाने संबंधी आवेदन पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, गुमटी संचालकों के द्वारा गुमटी न हटाने, नाली की सफाई कराने संबधी आदि शिकायतों का निराकरण जन सुनवाई में किया गया।

You may have missed