mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

छात्राओं के नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने 19 नवंबर को शिविर का आयोजन

रतलाम 17 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की नीति एवं वचन पत्र के वादे के परिपालन में महिलाओ तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के ड्रायविंग लायसेंस नि:शुल्क बनाये जायेंगें। ड्रायविंग लायसेंस के लिए आगामी 19 नवंबर को जिला परिवहन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रायें जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं, उनके ड्रायविंग लायसेंस नि:शुल्क बनाये जायेंगें। इसके लिए सभी छात्राओं को परिवहन विभाग की वेवसाईट www.mptransport.org पर जाकर उन्हें आनलाईन आवेदन करना होगा। छात्राओं को आनलाईन आवेदन करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र अपने विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में जमा कराना होगा।

आनलाईन आवेदन करने के पश्चात छात्राओं को फार्म नंबर-02, दो रंगीन पासपोर्ट फोटो, पते के प्रमाण के लिए निर्वाचन परिचय पत्र, जीवन बीमा पालिसी, पासपोर्ट या शपथ पत्र में से कोई एक दस्तावेज, जन्म तिथि के प्रमाण के लिए कक्षा 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र, प्रारूप-1 में स्वयं द्वारा चिकित्सा प्रमाण की घोषणा, आधार कार्ड एवं स्व घोषणा/वचन पत्र के साथ आवेदन पत्र अपने विद्यालय या महाविद्यालय के प्राचार्य के कार्यालय में जमा कराने कहा गया है।

Related Articles

Back to top button