December 25, 2024

चैन लूटरों के अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

तीन गिरफ्तार,कई चैने और लूट का माल बरामद

रतलाम,10 मार्च(इ खबरटुडे)। शहर पुलिस ने चैन लूट और एटीएम कार्ड की हेराफेरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चैने और काफी सारा माल बरामद किया गया है।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशान्त चौबे ने बताया कि विगत 5 मार्च को गायत्री टाकीज के पास स्थित एसबीआई एटीएम पर दो बदमाशों ने निसार एहमद नामक एक व्यक्ति को गुमराह कर उसके खाते से चालीस हजार रुपए निकला लिए थे। इन आरोपियों के चेहरे एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में सुरक्षित हो गए थे। शहर में महिलाओं के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र झपटने की घटनाओं में भी काफी तेजी आ रही थी। पुलिस ने एटीएम के कैमरे से मिले फोटो के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरु की और जल्दी ही शहर पुलिस ने त्रिपोलिया गेट क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। कडी पूछताछ के बाद इन आरोपियों के कब्जे से एक हीरो होण्डा मोटर साइकिल,सोने की चैन,तीन मंगलसूत्र,एटीएम कार्ड और एक लैपटाप बरामद किए गए। इसके अलावा इनके पास से 35 हजार रुपए नगद भी बरामद हुए।
एएसपी डॉ चौबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एटीएम के बाहर अपने शिकार तलाशते थे और उन्हे बातों में उलझा कर उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे। इसके बाद एटीएम कार्ड की मदद से रुपए निकाल लेते थे। एटीएम की हेराफेरी के अलावा ये लोग चैन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में आरिफ खान पिता अब्बास खान 30,हारुन उर्फ आदिल पिता शमशाद मनियार 25 दोनो निवासी गाजियाबाद (उप्र) तथा अब्दुल वासिद पिता अब्दुल वहाब नि.आलोट जिला रतलाम शामिल है। इनमें से आलोट निवासी अब्दुल वासिद इन आरोपियों को स्थानीय स्तर पर मदद उपलब्ध कराता था। आरोपीगण गाजियाबाद से आनेपर आलोट जाते थे और वहां से रतलाम आकर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने रतलाम के अलावा अन्य राज्यों में भी एटीएम हेराफेरी और चैन लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनके गिरोह में एक आरोपी और शामिल है,जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds