November 8, 2024

चुनाव आयोग ने नोटा का प्रतीक चिन्ह निर्धारित किया

उप चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक 
भोपाल 26 अक्टूबर (इ खबरटुडे) । भारत निर्वाचन आयोग ने नोटा (NOTA) के लिए प्रतीक चिन्ह निर्धारित कर दिया है, जो मतपत्र पर मुद्रित होगा। नोटा का प्रतीक चिन्ह एक बाक्स के रूप में होगा, जिसमें क्रास का निशान रहेगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा रतलाम संसदीय एवं देवास विधानसभा उपचुनाव के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में दी गई।

बैठक में बताया गया कि आयोग ने सितंबर माह में राजनैतिक दलों से चर्चा के बाद उक्त प्रतीक चिन्ह का निर्धारण किया है। हालांकि बैठक में मौजूद प्रदेश के राजनैतिक दलों ने उक्त प्रतीक चिन्ह का उपयोग नहीं किये जाने के संबंध में सुझाव दिये। दलों ने कहा कि क्रास के चिन्ह से मतदाता दिग्भ्रमित होंगे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  एस.एस. बंसल ने बताया कि 25 अक्टूबर की स्थिति में रतलाम संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 42 हजार 628 तथा देवास विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 42 हजार 864 मतदाता है। रतलाम में 269 एवं देवास में 143 सर्विस वोटर है। रतलाम में 2200 तथा देवास में 303 मतदाता केन्द्र है। यह सभी पुराने केन्द्र हैं। दोनों उप चुनाव के लिए 3006 ईवीएम का इस्तेमाल होगा। इसमें 20 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम भी शामिल है। सभी ईवीएम की जाँच कर ली गई है। मतदान दल में 2755 पीठासीन अधिकारी तथा 13 हजार 775 मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
श्री बंसल ने बताया कि
रतलाम-संसदीय क्षेत्र के लिए झाबुआ तथा देवास विधानसभा उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर देवास में तैनात रहेंगे। रतलाम संसदीय क्षेत्र में 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। दोनों क्षेत्र में 28 अक्टूबर तक मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्र के जिलों के कलेक्टर को आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने के निर्देश दिये गये हैं। चुनाव की घोषणा के साथ होर्डिंग्स हटवाने की कार्यवाही की गई है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एस.एच. लोढ़ा, रवि कोचर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जे.पी. धनोपिया, बहुजन समाज पार्टी से  राजाराम, सीपीआई से  शैलेन्द्र कुमार शैली और सीपीआई (एम) से सुरेन्द्र जैन उपस्थित थे। राजनैतिक दलों ने अपने सुझाव भी दिये।

 

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds