चांदनी रात में चांदनी चौक पर भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की धुनों पर थिरके कदम…
तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। केसरिया रंग तने लाग्योल्या गरबा, केसरिया रंग तने लाग्योल्या लाल….। देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला…. भारतीय लोक संस्कृति की धुनों पर चांदनी रात में चांदनी चौक की सड़क पर चलते गरबा रास में न केवल भाग लेने वाली आराधिकाएं बल्कि देखने वाले भी मंत्रमुग्ध हो गए।
यह नजारा था आजाद चौक सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित भव्य तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा गरबा महोत्सव का। गरबा महोत्सव की उत्साह और उमंग भरे माहौल में शुरुआत शुक्रवार रात को हुई। शुभारंभ पर मां दुर्गा की महाआरती उतारी। आजाद चौक सांस्कृतिक मंच की ओर से संयोजिका प्रेमलता दवे, सहसंयोजक अंकित सिसोदिया, संस्था अध्यक्ष मदन सोनी, कोषाध्यक्ष यश दवे आदि ने अतिथियों को मां दुर्गा के साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद भव्य गरबा रास प्रारंभ हुआ जो मध्य रात्रि तक चलता रहा। आयोजन को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही।
आज से मिलेंगे श्रेष्ठ और लक्की ड्रा के उपहार…
मंच की संयोजिका प्रेमलता दवे ने बताया कि आयोजन में 500 से भी ज्यादा आराधिकाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। तीनों दिनों संस्था द्वारा आमंत्रित निर्णायक श्रेष्ठ गरबा करने वाली बालिका के साथ श्रेष्ठ भावभंगिमा (एक्सप्रेशन), श्रेष्ठ परिधान (ड्रेसअप), श्रेष्ठ मुद्राएं आदि का चयन किया जाएगा। शुक्रवार को चयनित प्रतिभागियों को आज यानी शनिवार को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसमें पहला पुरस्कार
10 ग्राम सोने का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार 5 ग्राम सोने का सिक्का तथा तृतीय पुरस्कार तीन ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा। चतुर्थ पुरस्कार के रुप में 150 ग्राम चांदी का सिक्का, पंचम पुरस्कार 100 ग्राम चांदी का सिक्का एवं छठे व सातवें पुरस्कार के लिए 50 ग्राम चांदी के सिक्के दिया जाएगा। 10 लक्की ड्रा 10 चांदी के सिक्के, गरबारास प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा।
हर बालिका को उसका पूरा हक देने की ली शपथ…
गरबा रास के प्रारंभ में महिला बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, परियोजना अधिकारी अचर्ना माहौर, पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी सहित विभाग के अधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम अधिकारी ने वहां उपस्थित सभी अतिथियों, समिति सदस्यों, आराधिकाओं, दर्शकों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की शपथ दिलाई। इसमें सभी ने अपने घर, परिवार में बेटियों को भी जीवन, अच्छा पोषण, शिक्षा, नौकरी के साथ जीने का अधिकार, सुरक्षित माहौल और सभ्य समाज देने की भी शपथ ली।